2 जून से अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान हो गया है। जिसमें चेन्नई के धमाकेदार बल्लेबाज शिवम दुबे सहित राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन को बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज टीम में जगह दी गई है। हालांकि आईपीएल के पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन करने वाले रिंकू सिंह मुख्य टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। इस बीच भारत के स्क्वॉड का ऐलान करने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस के कई मजेदार रिएक्शन देखने को मिल रहे है।
शिवम दुबे, युजवेंद्र चहल सहित संजू सैमसन की टीम में वापसी
BCCI चीफ सेक्रेटरी जय शाह और भारतीय टीम के मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर के बीच आज यानी 30 अप्रैल को अहमदाबाद में हुई बैठक के बाद वर्ल्ड कप 2024 के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। जिसमें आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले युजवेंद्र चहल सहित शिवम दुबे और संजू सैमसन को शामिल किया गया है।
हालांकि संजू को टीम में चुने जाने के बाद सोशल मीडिया पर संजू फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं। मगर बेंगलुरु के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक भारतीय स्क्वॉड में जगह बनाने में कामयाब नहीं हो सके।
गौरतलब है कि लखनऊ के कप्तान केएल राहुल टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। वहीं कोलकाता के शानदार फिनीशर रिंकू सिंह भी मुख्य टीम में शामिल नहीं किए गए। रिंकू सहित शुभमन गिल, खलील अहमद और आवेश खान को रजर्व में रखा गया है।
संजू सैमसन को टी-20 वर्ल्ड कप टीम में शामिल किए जाने पर फैंस के रिएक्शन -