
Picture Credit: X
टेस्ट फॉर्मेट में तेज गेंदबाजी को फिटनेस को लेकर काफी चर्चा की जाती है। तेज गेंदबाजों के वर्कलोड मैनेजमेंट से लेकर उनके चोट से वापसी को हर देश का क्रिकेट बोर्ड काफी गंभीरता से लेता है। हालांकि कुछ तेज गेंदबाज ऐसे हैं जिन्होंने अपनी इच्छाशक्ति और शानदार फिटनेस के चलते क्रिकेट इतिहास में ऐसा मील का पत्थर हासिल किया है। जिसे हासिल करना किसी भी तेज गेंदबाज के लिए बिल्कुल आसान नहीं है। इस आर्टिकल में हम 2020 से लेकर अब तक 1000 से ज्यादा ओवर करने वाले गेंदबाजों की लिस्ट पर एक नजर डालेंगे।
2020 से टेस्ट में 1000+ ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज
2020 से लेकर अब तक टेस्ट क्रिकेट में 1000 से अधिक ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाजों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस सबसे ऊपर है। कमिंस ने 2020 से लेकर अब तक 1270.4 ओवर कराए हैं। उनके बाद इस लिस्ट में मिचेल स्टार्क मौजूद है। जिन्होंने उनसे कुछ कम ओवल लेकिन 1253.3 ओवर फेंककर इस लिस्ट में अपना नाम दर्ज करवाया है।
वहीं टिम साउदी 1248 और जैम्स एंडरसन 1246.4 ओवर के साथ टॉप चार में काबिज है। इस लिस्ट में भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह 1106.1 ओवर के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद है। साथ ही मोहम्मद सिराज 1069.5 ओवरों के साथ 2020 से लेकर अब तक 1000 से ज्यादा ओवर कराने वाले तेज गेंदबाजों की लिस्ट में जगह बना चुके हैं।
बता दें कि मोहम्मद सिराज ने इंग्लैंड सीरीज में 23 विकेट चटकाकर भारत के सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में अहम भूमिका निभाई थी। इस दौरान उन्होंने 185 ओवरों से ज्यादा गेंदबाजी कराई है। वह इस सीरीज के पांचों मैचों में गेंदबाजी कराने वाले इकलौते गेंदबाज रहे हैं।
टेस्ट में 1000+ से ज्यादा ओवर फेंकने वाले तेज गेंदबाज
पैट कमिंस (ऑस्ट्रेलिया): 1270.4 ओवर
मिशेल स्टार्क (ऑस्ट्रेलिया): 1253.3 ओवर
टिम साउथी (न्यूज़ीलैंड): 1248 ओवर
जेम्स एंडरसन (इंग्लैंड): 1246.4 ओवर
जसप्रीत बुमराह (भारत): 1106.1 ओवर
मोहम्मद सिराज (भारत): 1069.5 ओवर