kl rahul sportstiger

Credit: ICC

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में भारतीय सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार बल्लेबाजी कर सभी को अपना मुरीद बना दिया है। इस सीरीज में केएल राहुल ने बतौर ओपनर 532 रन बनाकर बड़ी उपलब्धि अपने नाम की है। वह SENA देशों में एक सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय ओपनर बन गए हैं। 

SENA देशों में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय ओपनर 

इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में स्टार भारतीय बल्लेबाज़ केएल राहुल ने भारतीय टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। पाँच मैचों की सीरीज़ के दौरान, राहुल ने मेहमान टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया और सीरीज़ में खेले गए पाँच मैचों में 532 रन बनाए। इसके साथ वह SENA देशों में एक सीरीज में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं। 

इस लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर 542 रन बनाकर टॉप पर मौजूद है। गावस्कर ने 1979 के इंग्लैंड दौरे पर धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए यह कारनामा किया था। इसके साथ ही गावस्कर ने नाम SENA देशों में बतौर ओपनर सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड नाम है। 

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर पूर्व भारतीय ओपनर मुरली विजय मौजूद है। विजय ने 2014-15 ऑस्ट्रेलिया दौरे के दौरान 482 रन बनाए थे। उनके अलावा इस लिस्ट में विरेंद्र सहवाग का नाम मौजूद है। भारत के इस पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने 200304 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 464 रन जड़ दिए थे। पांचवें पायदान पर सुनील गावस्कर का नाम वापस दर्ज है। 1977 में उन्होंने 450 रन बनाए थे। 

SENA में सर्वाधिक रन बनाने वाले भारतीय ओपनर 

सुनील गावस्कर (1979) -  542 रन 

केएल राहुल -(2025) -  532 रन 

मुरली विजय (2014-15) - 482 रन 

विरेंद्र सहवाग (2003-04) - 464 रन 

सुनील गावस्कर (1977) - 450 रन