web image tr

Picture Credit: X

बेहद कम अंतर से जीते गए मुकाबलों में एक खास बात होती है। यह रोमांच तब और बढ़ जाता है जब कोई टीम टेस्ट क्रिकेट जैसे मुश्किल फॉर्मेट में यह कारनामा कर देती है। भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में कुछ ऐसा ही करानामा करने में कामयाबी हासिल की। 4 अगस्त 2025 को लंदन के द ओवल क्रिकेट मैदान में खेले गए एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज का अंतिम मुकाबले में भारत ने मेजबान इंग्लैंड को 6 रनों के मामूली अंतर से हराकर अपने टेस्ट इतिहास की सबसे कम अंतर की जीत दर्ज की। इस आर्टिकल में हम भारत की टेस्ट क्रिकेट इतिहास में रनों के लिहाज से सबसे कम अंतर की जीतों पर एक नजर डालेंगे। 

भारत की रनों के लिहाज से टेस्ट क्रिकेट में सबसे करीबी जीत

4 अगस्त, 2025 को, लंदन के ओवल में एक रोमांचक मुकाबले में, भारत ने 2025 सीरीज़ के पाँचवें और आखिरी टेस्ट में इंग्लैंड को सिर्फ़ 6 रनों से हराकर टेस्ट क्रिकेट में अपनी अब तक की सबसे करीबी जीत दर्ज करके एक बार फिर इतिहास रच दिया। इस शानदार नतीजे के साथ, भारत ने न सिर्फ़ पाँच मैचों की सीरीज़ 2-2 से बराबर कर ली, बल्कि अपने लंबे टेस्ट क्रिकेट सफर में एक नया अध्याय भी लिखा।

इससे पहले भारत ने पिछली सबसे कम अंतर वाली जीत 2004 में वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रनों से दर्ज की थी। वहीं 1972 में इंग्लैंड के खिलाफ ही कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्ड्स में भारत ने 28 रनों से जीत दर्ज की थी। हाल ही के समय की बात करें तो 2018 में भारत ने एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को 31 रनों के अंतर से हराया था। 

यहां देखिए भारत की रनों के अंतर से सबसे करीबी जीत 

क्र.सं.

अंतर

खिलाफ

वेन्यू

साल

1

6 रन

इंग्लैंड

ओवल

2025

2

13 रन

ऑस्ट्रेलिया

वानखेड़े, मुंबई

2004

3

28 रन

इंग्लैंड

ईडन गार्डन्स

1972

4

31 रन

ऑस्ट्रेलिया

एडीलेड

2018

5

37 रन

वेस्ट इंडीज

पोर्ट ऑफ स्पेन

2002