rishabh pant hitting winning runs in 2020 21

हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की अहम पारी खेली थी। हालांकि बावजूद इसके भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस शानदारी पारी के साथ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का कारनामा दूसरी बार किया है। इस आर्टिकल में हम टेस्ट फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले टॉप खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे। 

टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी

3. कपिल देव बनाम पाक (कराची 1982) - 30 गेंदें

kapil dev 30 balls vs pakistan 1982

भारत के लिए टेस्ट फॉर्मट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम है। कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया, 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में कपिल देव के सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़कर यह कारनाम किया था।