हाल ही में खत्म हुई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पांचवें और आखिरी मुकाबले की दूसरी पारी में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने 33 गेंदों का सामना करते हुए 66 रनों की अहम पारी खेली थी। हालांकि बावजूद इसके भारत को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। हालांकि इस शानदारी पारी के साथ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने का कारनामा दूसरी बार किया है। इस आर्टिकल में हम टेस्ट फॉर्मेट में भारत की ओर से सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले टॉप खिलाड़ियों पर नजर डालेंगे।
टेस्ट में भारत के लिए सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी
3. कपिल देव बनाम पाक (कराची 1982) - 30 गेंदें
भारत के लिए टेस्ट फॉर्मट में सबसे तेज अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड सबसे पहले भारत के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान कपिल देव के नाम है। कपिल देव ने टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए तीसरा सबसे तेज अर्धशतक बनाया, 1982 में पाकिस्तान के खिलाफ कराची टेस्ट में कपिल देव के सिर्फ 30 गेंदों में अर्धशतक जड़कर यह कारनाम किया था।