former australian captain michael clarke lauds jasprit bumrah as the best ever all format quick sportstiger

भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने हाल ही में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन किया था। उस सीरीज में बुमराह 32 विकेट लेकर सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज के साथ-साथ प्लेयर ऑफ द सीरीज चुने गए थे।बुमराह का यह प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में किसी भी विदेशी गेंदबाज का अब तक का सबसे बेहतरीन प्रदर्शन रहा है।

इस बीच सीरीज खत्म होने के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने जसप्रीत बुमराह की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें इस समय का बेहतरीन गेंदबाज बताया। साथ ही उनका मानना है कि अगर सिडनी टेस्ट में भारत ने कुछ ओर रन ही बना लिए होते और जसप्रीत बुमराह गेंदबाजी कराते तो रिजल्ट कुछ ओर ही होता। 

जसप्रीत बुमराह की तारीफ में माइकल क्लार्क ने पढ़े कसीदे 

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के चलते भारत को सीरीज 1-3 से गंवानी पड़ी। इस हार के बावजूद भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी कराई थी। इस सीरीज में खेले गए पांच मुकाबलों में बुमराह के नाम 32 विकेट आए थे। हालांकि सिडनी टेस्ट के दूसरे दिन पीठ दर्द की समस्या के चलते बुमराह मैदान पर नहीं आए थे। साथ ही दूसरी पारी में गेंदबाजी भी नहीं करा सके। ऐसे में पूर्व ऑस्ट्रेलियन कप्तान माइकल क्लार्क ने ईएसपीएन से बात करते हुए बुमराह की जमकर तारीफ की। 

क्लार्क ने कहा कि "सीरीज खत्म होने के बाद जब मैंने बुमराह के प्रदर्शन के बारे में सोचा तो मुझे लगा कि वह तीनों फॉर्मेट में अब तक का सबसे बेहतरीन गेंदबाज है। मैं कई महान गेंदबाजों को जानता हूं, जिनमें कर्टली एम्ब्रोस से लेकर ग्लेन मैक्ग्रा शामिल है जिन्हें टी-20 क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला। इसलिए मैं उनके बारे में बात नहीं कर रहा। लेकिन जो तेज गेंदबाज इन सभी फॉर्मेट में खेला हो, अगर यह देखा जाए तो बुमराह सर्वश्रेष्ठ हैं।" 

क्लार्क ने आगे कहा "वह किसी भी परिस्थिति में इतना ही बेहतरीन गेंदबाज है। यह चीज उसे सबसे अलग बनाती है। अगर सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में वह गेंदबाजी के लिए आते, और उस पारी में भारत ने कुछ ओर रन बनाए होते तो रिजल्ट कुछ और ही होता।" गौरतलब है कि सिडनी टेस्ट की दूसरी पारी में बुमराह पीठ की समस्या के चलते गेंदबाजी कराने नहीं आए थे।