बांग्लादेश की पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। तमीम ने अपने फेसबुक पोस्ट के जरिए फैंस के साथ यह जानकारी शेयर की। यह दूसरी बार है जब तमीम इकबाल ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया है। इससे पहले भी 2023 में पूर्व बांग्लादेशी कप्तान ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। हालांकि तब तत्कालिन प्रधानमंत्री शेख हसीना के कहने पर महज 24 घंटों के भीतर अपना फैसला बदल लिया था।
तमीम इकबाल ने दूसरी बार कहा इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा
पिछले कुछ समय से क्रिकेट से दूर बांग्लादेश के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल ने एकाएक इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। बांग्लादेश के लिए 70 टेस्ट, 243 वनडे और 78 टी-20 मैच खेलने वाले इकबाल ने पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से बांग्लादेश के लिए क्रिकेट नहीं खेला है। हालांकि दूसरी बार इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहने से पहले अटकलें लगाई जा रही थी कि तमीम चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी कर सकते हैं। 8,357 रन बनाने वाले तमीम इकबाल बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाले खिलाड़ी है।
तमीम ने फेसबुक पोस्ट पर लिखा " मैं काफी समय से इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर हूं और यह दूरी अब कम नहीं होगी। इंटरनेशनल क्रिकेट में मेरा अध्याय समाप्त हो चुका है। मैं इस पर काफी समय से विचार कर रहा था। चैंपियंस ट्रॉफी को देखते हुए मैं नहीं चाहता था कि मेरे इर्द-गिर्द कोई ऐसी रूकावट आए जिससे टीम का ध्यान भंग हो। मैंने काफी समय से सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से खुद को अलग कर लिया था। फिर भी मीडिया में मेरी वापसी की खबरे सामने आती रही।
एक खिलाड़ी जो एक साल से भी अधिक समय से बीसीबी के सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर है। उसे चर्चा का विषय बनाने की आवश्यकता नहीं है। मैंने अपान समय लिया है और अब मुझे लगता है कि वह पल आ गया है। "
गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड कप 2023 से बाहर किए जाने पर तमीम इकबाल बीसीबी पर बड़ा आरोप लगाते हुए कहा था कि उन्हें क्रिकेट के कारण टीम से बाहर नहीं किया गया था।