
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार हरफनमौला खिलाड़ी केदार जाधव 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो गए हैं। केदार जाधव ने मुंबई कार्यलय में पार्टी अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले की उपस्थिति में सदस्यता ली है। केदार जाधव ने बीजेपी जॉइन करने के बाद शिवाजी महाराज को नमन किया।
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद क्या बोले केदार जाधव
भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने कहा कि "मैं छत्रपति शिवाजी को नमन करता हूं। पीएम नरेंद्र और सीएम देवेंद्र फडणवीस (महाराष्ट्र) के नेतृत्व में। भाजपा विकास की राजनीति कर रही है। यह कहते हुए मैंच चंद्रशेखर बावनकुले के नेतृत्व में बीजेपी में शामिल हो रहा हूं। राज्य भाजपा प्रमुख बावनकुले ने पूर्व भारतीय क्रिकेटर के पार्टी में शामिल होने पर खुशी जताई। उन्होंने कहा- यह हमारे लिए खुशी का दिन है। जीवन के सभी क्षेत्रों में उनका प्रभाव रहा है। मैं उनका घर में स्वागत करता हूं। उनके अलावा, हिंगोली और नांदेड़ से कई अन्य लोग भी हमारे साथ शामिल हुए हैं।"
गौरतलब है कि पुणे में जन्में केदार जाधव ने पिछले साल जून 2024 में क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में 73 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 42.09 की औसत से 1389 रन बनाए हैं। साथ ही गेंदबाजी में 5.15 की शानदार इकॉनमी रेट से गेंदबाजी कराते हुए 27 विकेट अपने नाम किए हैं।
इसके साथ ही केदार जाधव ने 2010 में आईपीएल डेब्यू करने के बाद से 95 आईपीएल मैचों में हिस्सा लिया। इस दौरान वह चेन्नई सुपर किंग्स से लेकर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु समेत पांच फ्रेंचाइजियों का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।