former india cricketer advises bcci to bring in sachin tendulkar as india s batting consultant for bgt sportstiger

Courtesy: BCCI/X

भारतीय टीम आगामी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुचं चुकी है। जहां भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की इस रोमांचक सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर को पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले पूर्व भारतीय क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने भारतीय क्रिकेट कंट्रॉल बोर्ड यानी बीसीसीआई से सचिन तेंदलुकर को भारतीय टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाने का सुझाव दिया है। 

पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने BCCI को दिया बड़ा सुझाव 

दरअसल भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आगाज जल्द होने वाला है। इससे पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ हाल ही में घर पर भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व क्रिकेटर डब्ल्यूवी रमन ने बड़ा सुझाव देते हुए कहा है कि सचिन तेंदुलकर को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम का बल्लेबाजी सलाहकार बनाया जाना चाहिए। 

पूर्व क्रिकेटर ने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर इस बारे में बात करते हुए लिखा है कि ' मुझे लगता है कि टीम इंडिया को फायदा हो सकता है अगर उनके पास BGT 2025 की तैयारी में बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में सचिन तेंदलुकर की सेवाएं हों। अभी पहले और दूसरे टेस्ट के बीच पर्याप्त समय है। सलाहकारों में रोपिंग इन दिनों आम है। यह सोचने लायक है?'

भारतीय टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर करना पड़ा था करारी शिकस्त का सामना 

बता दें कि हाल ही में भारतीय बल्लेबाजी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर पर तीन मैचों की सीरीज के दौरान काफी संघर्ष करती नजर आई। जिसके चलते पहले दो टेस्ट मैचों की पहली पारी में 46 और 156 रन पर सिमट गई थी। वहीं मुंबई टेस्ट की दूसरी पारी में भी भारतीय बल्लेबाज अजीबोगरीब शॉर्ट खेलकर अपना विकेट गवांते नजर आए थे। जिसके चलते न्यूजीलैंड ने भारत को घर पर 3-0 से क्लीन स्वीप करके इतिहास रच दिया था।   गौरतलब है कि भारतीय कोचिंग सेटअप में पहले से ही गौतम गंभीर मुख्य कोच के रूप में कार्यरत है। जबकि सहायक कोच अभिषेक नायर और रेयान टेन डोशेटे अपने आप में अच्छे बल्लेबाज हैं।