wasim jaffer to replace trevor bayliss as punjab kings head coach for ipl 2025

Picture Credit: X

 आईपीएल 2025 से पहले बहुत-सी टीमों के कोचिंग सेटअप में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। दिल्ली कैपिटल्स ने जहां रिकी पोंटिंग को बर्खास्त किया था। उसके बाद एक रिपोर्ट ने गुजरात टाइट्ंस के मौजूदा कोच आशीष नेहरा का गुजरात का साथ छोड़ने का दावा किया था। इस बीच एक ऐसी ही रिपोर्ट आई है, जिसमें  पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जाफर को पंजाब किंग्स का मुख्य कोच बनने का दावा किया है। 

पंजाब किंग्स के हेड कोच बनेंगे वसीम जफर 

दरअसल इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वसीम जफर आईपीएल 2025 में पंजाब किंग्स के मौजूदा कोच ट्रेवर बेलिस की जगह ले सकते हैं। बता दें कि बेलिस का दो साल का अनुबंध इस साल यानी आईपीएल 2024 की समाप्ती के साथ समाप्त हो गया था। 

बेलिस की जगह लेने वाले वसीम जाफर 2019 से 2021 तक पंजाब किंग्स के बल्लेबाजी कोच रह चुके हैं। बाह में उन्हें बल्लेबाजी सलाहकार के रूप में भी पंजाब के साथ काम किया था। हालांकि वसीम ने आईपीएल 2024 की निलामी से पहले पंजाब किंग्स का साथ छोड़ दिया था। गौरतलब है कि पंजाब किंग्स 2014 के अलावा एक भी बार फाइनल तक पहुंचने में कामयाब नहीं हो सकी है। 2014 में पंजाब किंग्स को गौतम गंभीर की कप्तानी वाली केकेआर के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

उसके बाद से पंजाब ने कई कप्तानों से लेकर कई कोच बदले लेकिन टीम फाइनल के नजदीक भी पहुंचने में नाकाम रही। ऐसे में इस साल के शुरुआत में बेलिस के अनुबंध समाप्ती के साथ ही पंजाब किसी पूर्व भारतीय दिग्गज को बतौर कोच जिम्मेदारी देने की कोशिश कर रही थी। ऐसे में वसीम जाफर पर आकर पंजाब की तलाश समाप्त हुई।  रिपोर्ट के अनुसार पंजाब टीम मालिक और वसीम जाफर के बीच इस नई जिम्मेदारी को लेकर आखिरी बातचीत चल रही है। जल्द ही इसका आधिकारिक ऐलान हो सकता है।