ahmed shehzad mohammad rizwan webp 1024x534

Ahmed Shehzad criticises Rizwan: चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबान पाकिस्तान टीम को 14 फरवरी को ट्राई सीरीज के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा है। कराची स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.3 ओवरों मे 242 रन बोर्ड पर लगाए। जिसको कीवी टीम ने 5 विकेट हाथ में रहते हासिल कर लिया। इस मैच में पाकिस्तान की ओर से कप्तान मोहम्मद रिजवान बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे। साथ ही उनके पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेट अहमद शहजाद के हाथों कड़ी आलोचना का सामना करना पड़ा। 

अहमद शहजाद ने लगाई मोहम्मद रिजवान की क्लास 

न्यूजीलैंड के हाथों ट्राई सीरीज के फाइनल में मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेटर अहमद शहजाद ने मोहम्मद रिजवान के पहले बल्लेबाजी करने के फैसले को 'सेंसलेस डिसीजन' कहा। उन्होंने एक निजी टीवी शो में बातचीत के दौरान कहा कि "यह पहले बल्लेबाजी करने का फैसला हैरान करने वाला था क्योंकि हमने पिछले मैच में देखा था कि कराची की पिच रात में बल्लेबाजी के लिए बेहतर हो जाती है।

अहमद शहजाद ने आगे कहा, "स्पिनरों को गेंद पर अच्छी पकड़ बनाने में मुश्किल होती है।" इसके साथ ही पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज ने राष्ट्रीय टीम की गेंदबाजी और फील्डिंग में गलतियों पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, "अगर आप कैच छोड़ते रहेंगे तो आप मैच कैसे जीतेंगे जबकि गेंदबाजी भी अप्रभावी लगती है? फाइनल में आप बचकाने फैसले ले रहे हैं। आप मैचों में बहुत सारी गलतिया कर रहे हैं। ऐसे में आपको जीतने का मौका तभी मिलता है, जब विपक्षी टीम का प्रदर्शन बेकार हो या उनके मेन खिलाड़ी टीम ने नहीं हो।" 

गौरतलब है कि पाकिस्तान की मेजबानी में खेले जाने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मुकाबला 19 फरवरी को इन्ही दोनों टीमों के बीच इसी (नेशनल बैंक स्टेडियम कराची) में खेला जाएगा।