
आज से ठीक 3 बरस पहले आज ही के दिन यानी 1 जुलाई 2022 को गाले में खेले गए टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान श्रीलंका को 10 विकेट से करारी शिकस्त देकर बड़ा कारनामा किया था। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टार स्पिनर नाथन लियोन ने मुकाबले में घातक गेंदबाजी कराते हुए 9 विकेट चटकाए थे।
नाथन लियोन के सामने श्रीलंकन बल्लेबाजों ने ठेके घुटने
श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मुकाबले में मेजबान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 212 रनों का स्कोर बोर्ड पर लगाया। मेजबान टीम की ओर से निरोशन डिकवेला ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 58 रनों की पारी खेलकर टीम के इस स्कोर तक पहुंचाने में मदद की। उनके अलावा अनुभवी एंजलो मैथ्यूज ने 39 रनों की पारी खेली। वहीं ऑस्ट्रेलिया की ओर से नाथन लियोन ने सर्वाधिक 5 और मिचेल स्वेपसन ने तीन विकेट चटकाए।
जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेहमान टीम की उस्मान ख्वाजा और डेविड वॉर्नर ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए दोनों सलामी बल्लेबाजों ने 47 रन जोड़े। ख्वाजा ने 71 रन और वॉर्नर 25 रनों का योगदान दिया। हालांकि मध्यक्रम में कैमरून ग्रीन की 77 रनों की पारी की मदद से ऑस्ट्रेलिया ने 109 रनों की बढ़त बनाई।
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान टीम ऑस्ट्रेलियाई स्पिनरों के सामने घुटने ठेकते हुए महज 113 रनों पर ढेर हो गई। नाथन लियोन और और ट्रेविस हेड ने 4-4 विकेट चटकाए। वहीं मिचेल स्वेपसन ने 2 विकेट हासिल किए। इसके बाद बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने महज तीन गेंदों पर ही 10 रन बनाकर 10 विकेट से जीत दर्ज की। इस मुकाबले में कैमरून ग्रीन को धमाकेदार प्रदर्शन के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।