Dwayne Bravo Retire

Credits: IPL/X

IPL 2024 तक चेन्नई सुपर किंग्स के गेंदबाजी कोच रहे वेस्टइंडीज के दिग्गज ड्वेन ब्रावो को कोलकाता नाइट राइ़़डर्स ने अगामी आईपीएल सीजीन से पहले टीम का मेंटर नियुक्त किया है।आईपीएल 2025 में ड्वेन ब्रावो मौजूद भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर की जगह लेते नजर आएंगे। मेंटर बनने से पहले ब्रावो ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट को अलविदा कह दिया था। 

IPL 2025 से पहले KKR के नए मेंटर बने ड्वेन ब्रावो 

वेस्टइंडीज के पूर्व ऑलराउंडर ड्वेन ब्रेवो का चेन्नई सुपर किंग्स के साथ लंबा सफर समाप्त हो गया है। चेन्नई को बतौर गेंदबाज और गेंदबाज कोच चार आईपीएल खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाने वाले ड्वेन ब्रावो। आईपीएल 2025 से पहले चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ बतौर मेंटर जुड़ गए हैं। 

अक्टूबर में 41 साल के होने वाले ब्रेवो गौतम गंभीर की जगह लेंगे, जिन्होंने केकेआर को अपना तीसरा आईपीएल खिताब जीताने में अहम भूमिका के बाद 2027 तक भारतीय मुख्य कोच के रूप में कार्यभार संभाला है। घोषणा से एक दिन पहले, ब्रेवो ने सभी क्रिकेट से संन्यास ले लिया था।  बता दें कि ब्रावों  की गिनती दुनिया के महान ऑलराउंडर खिलाड़ियों में होती है। उनके नाम CPL में सर्वाधिक विकेट चटकाने का ऐतिहासिक रिकॉर्ड नाम है। 


चोट के चलते क्रिकेट को कहा अलविदा 

KKR के नए मेंटर नियुक्त किए जाने से पहले ड्वेन ब्रावो ने चोट के चलते 26 सितंबर की रात  सभी तरह की क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। बता दें कि ब्रावो आईपीएल से पहले ही संन्यास ले लिया था। अभी वह सीपीएल समेत कुछ लीग क्रिकेट में खेलते नजर आते थे। लेकिन मंगलवार के खेले गए मैच में ग्रोइन की समस्या के बाद जिसके चलते ब्रावो ने सीजन खत्म होने से पहले ही संन्यास का ऐलान कर दिया है।

इसकी जानकारी ब्रावो ने अपने इंस्टा अकाउंट पर भावुक पोस्ट शेयर करते हुए फैंस दी है। ब्रावो ने इस्टा पोस्ट पर लिखा  "मैं आज उस खेल को अलविदा कह रहा हूं जिसने मुझे पांच साल की उम्र से काफी कुछ दिया। मैं जानता हूं कि ये मैं करना चाहता था। मैं ये खेल खेलने के लिए ही बना था। मैं कुछ और जानता ही नहीं था। 21 साल का करियर। ये सफर शानदार रहा।"