आज से 53 बरस पहले आज ही के दिन यानी 29 अक्टूबर 1971 को ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड इलाके में ग्रेस हेडन और जोशुआ हेडन के घर बच्चें का जन्म हुआ था। जो आगे जाकर ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट इतिहास का सबसे ताबड़तोड़ बल्लेबाज बना। हम बात कर रहें है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन की। जो 29 अक्टूबर, 2024 को अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं।
दो बार विश्व कप विजेता टीम का रहे हिस्सा
अपनी आक्रमक बल्लेबाजी के लिए जाने जाने वाले हेडन 90 और 2000 के दशक में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करने वाले प्रमुख वाले खिलाड़ी थे। वह क्रमशः 2003 और 2007 में ऑस्ट्रेलिया के वनडे विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा थे। मैथ्यू हेडन ने 2007 के वनडे विश्व कप में 659 रन बनाए और खुद को एक विश्व कप संस्करण में सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे स्थान पर काबिज किया।
टेस्ट क्रिकेट में 8000 से अधिक रन और वनडे फॉर्मेट में 6000 से अधिक रन के साथ, मैथ्यू हेडन ऑस्ट्रेलिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक थे, जिन्होंने उस अवधि के दौरान ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के वर्चस्व में एक बड़ी भूमिका निभाई थी। जिम्बाब्वे के खिलाफ 380 रनों का उनका सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर अभी भी ब्रायन लारा के 400 रनों के बाद एक टेस्ट पारी में एक खिलाड़ी द्वारा दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
नाव डूबी तो 1 किलोमीटर तैरकर बचाई जान
बात 1999 -2000 के आस-पास की है, जब ऑस्ट्रेलिया के क्वींसलैंड में हेडन और ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथ एंड्रू साइमंड्स समुद्र में मछली पकड़ने गए थे। इसी दौरान तेज लहर में उनकी नाव पलट गई और तीनों ही समु्द्र में गिर गए। नाव डूबने लगी और ऐसे में उनके पास सिर्फ एक चारा था- तैरकर किनारे पहुंचना। हेडन और साइमंड्स तो इसमें माहिर थे लेकिन उनका तीसरा साथी इसमें थोड़ा काबिल नहीं था। ऐसे में लहरों के बहाव के उलट करीब एक किलोमीटर तक तैरते हुए हेडन और साइमंड्स ने अपनी और अपने साथी की जान बचाई।
मैथ्यू हेडन के नाम दर्ज कई रिकॉर्ड्स
मैथ्यू हेडन दुनिया के तीसरे सबसे तेज खिलाड़ी हैं, और डॉन ब्रैडमैन के बाद टेस्ट क्रिकेट में 5000 रन बनाने वाले ऑस्ट्रेलिया के सबसे तेज खिलाड़ी हैं। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने जुलाई 2004 में केर्न्स में श्रीलंका के खिलाफ अपनी 95वीं टेस्ट पारी में यह उपलब्धि हासिल की थी।
हेडन ने अक्टूबर, 2003 में पर्थ में जिम्बाब्वे के खिलाफ एक टेस्ट मैच में 437 गेंदों पर मैथ्यू हेडन के 380 रन, उस समय एक टेस्ट पारी में एक बल्लेबाज द्वारा सर्वोच्च स्कोर था। हालाँकि, ब्रायन लारा ने हेडन को पीछे छोड़ दिया क्योंकि कैरेबियाई ने कुछ ही समय बाद एक टेस्ट पारी में 400 रन बनाए। अब, हेडन की 380 रन की पारी एक टेस्ट पारी में दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है।
वहीं मैथ्यू हेडन ने 2007 में ऑस्ट्रेलिया की एकदिवसीय विश्व कप जीत के दौरान 11 मैचों में 659 रन बनाए। पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर अब 2023 में विराट कोहली के 765 रन और 2003 में सचिन तेंदुलकर के 673 रन के बाद वनडे विश्व कप के एकल संस्करण में तीसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं।