
भारतीय उपकप्तान स्मृति मंधाना जारी आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 में अपना शानदार प्रदर्शन कर रही है। मंधाना अब तक मेगा टूर्नामेंट की टॉप रन स्कोरर बनी हुई है। इस बीच स्मृति मंधाना ने हालिया जारी आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में बल्लेबाजों की लिस्ट में टॉप स्थान बरकरार रखा है और महिला वनडे विश्व कप 2025 में शानदार प्रदर्शन के दम पर करियर की सर्वोच्च रेटिंग हासिल की है।
स्मृति मंधाना ने हासिल की करियर की बेस्ट आईसीसी रैंकिंग
दुनिया की नंबर एक वनडे बल्लेबाज़ मंधाना ने 828 रेटिंग अंक हासिल कर लिए हैं और लगभग 100 अंकों के अंतर से टॉप पर हैं। वह विश्व कप में शानदार फॉर्म में हैं और सात पारियों में एक शतक और दो अर्धशतकों की मदद से 365 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर हैं। मंधाना के सामने शीर्ष स्थान के लिए एक नई चुनौती है, हालाँकि यह एक बड़ी चुनौती है। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर पिछले हफ़्ते इंग्लैंड के खिलाफ नाबाद शतक जड़ने के बाद अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 731 रेटिंग के साथ छह स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुँच गई हैं।
बल्लेबाजों की रैंकिंग में टॉप 10 में और भी बदलाव हुए हैं, दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट पाकिस्तान के खिलाफ 90 रनों की शानदार पारी के बाद 716 रेटिंग के साथ दो स्थान ऊपर तीसरे स्थान पर आ गई हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ नाबाद 86 रनों की पारी खेलने वाली इंग्लैंड की विकेटकीपर एमी जोन्स चार स्थान ऊपर चढ़कर शीर्ष 10 (नौवें) में पहुँच गई हैं। भारतीय स्टार बल्लेबाज जेमिमा रोड्रिग्स आठ स्थान की छलांग लगाकर 19वें स्थान पर पहुंच गई हैं, जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ शतक जड़ने वाली प्रतीका रावल 12 स्थान की छलांग लगाकर 27वें स्थान पर पहुंच गई हैं।
सोफी एक्लेस्टोन ने गेंदबाजी रैंकिंग में मारी बाजी
इस बीच, इंग्लैंड की स्टार सोफी एक्लेस्टोन गेंदबाजों की रैंकिंग में टॉप पर बनी हुई हैं, लेकिन उनके सामने ऑस्ट्रेलिया की अलाना किंग के रूप में एक नई चुनौती उभर रही है, जो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मैच में सात विकेट लेने के बाद 698 रेटिंग के साथ पांच स्थान की छलांग लगाकर दूसरे स्थान पर पहुंच गई हैं।
गेंदबाजों की सूची में कुछ भारतीय गेंदबाजों ने भी प्रगति की है, जिसमें रेणुका सिंह ठाकुर सात स्थान ऊपर और क्रांति गौड़ भी सात स्थान ऊपर उठकर क्रमश: 19वें और संयुक्त 25वें स्थान पर पहुंच गयी हैं। आईसीसी महिला विश्व कप 2025 अब अपने अंतिम चरण में पहुँच गया है, और सेमीफाइनल नज़दीक हैं। ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और भारत अंतिम चार में पहुँच चुके हैं और अब वे प्रतिष्ठित रजत पदक के लिए कड़ी टक्कर देने को तैयार हैं।



