
फ्रेंच ओपन 2025 (French Open 2025) के मेन्स सिंगल्स फाइनल में स्पेन के कार्लोस अल्कराज (Carlos Alcaraz) ने दुनिया के नंबर 1 टेनिस प्लेयर इटली के यानिक सिनर को 5 घंटे 29 मिनट तक चले फ्रेंच ओपन इतिहास के सबसे लंबे फाइनल में हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ कार्लोस लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन मेन्स जीतने में कामयाब रहे। साथ ही उन्होंने 3 चैंपियनशिप पॉइंट बचाकर मेन्स सिंगल ग्रैंड स्लैम फाइनल जीतने वाले पहले खिलाड़ी बनने की उपलब्धि अपने नाम की।
यानिक सिनर को हराकर कार्लोस ने जीता दूसरा फ्रेंच ओपन खिताब
फ्रेंच ओपन फाइनल के इतिहास में पहली बार हुआ है जब कोई मुकाबला 5 घंटे से ज्यादा समय तक चला हो। 5 घंटे 29 मीनट तक चले इस मुकाबले में अल्कराज ने पांच सेटों की मैराथन में दुनिया के नंबर 1 प्लेयर इटली के यानिक सिनर को करारी शिकस्त दी। हालांकि शुरुआती दो सेटों में अल्कराज को हार का सामना करना पड़ा। मगर 2 सेट गंवाने के बाद शानदार वापसी करते हुए कार्लोस अल्कराज ने 4-6, 6-7 (4-7), 6-4,7-6 (7-3), 7-6 (10-2) से मुकाबला अपने नाम किया।
इस जीत के साथ 22 वर्षीय कार्लोस अल्काज ने अपने करियर का दूसरा फ्रेंच ओपन टाइटल खिताब अपने नाम किया। साथ ही यह अल्कराज के करियर का पांचवां ग्रैंड स्लैम खिताब है। उन्होंने लगातार पांचवां ग्रैंड स्लैम फाइनल खेलकर एक अनोखी उपलब्धि अपने नाम की हैं। कार्लोस से पहले दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर ने शुरुआती पांच फाइनल मुकाबलों में पांचों जीतकर इतिहास रचा था।
ये भी पढ़े: टीम इंडिया को बड़ा झटका, इंग्लैंड सीरीज से पहले अभ्यास के दौरान चोटिल हुए ऋषभ पंत
जीत के बाद क्या बोले कोर्लोस अल्कराज
लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन अपने नाम करने के बाद अल्कराज ने कहा कि 'मैं यानिक से शुरुआत करना चाहूंगा। आपका लेवल गजब है। आपको शानदार दो हफ्तों के लिए बधाई। मुझे पता है आपने और आपकी टीम ने हर दिन कितनी मेहनत की है। ये उपलब्धि शानदार है। मुझे पता है कि आप इस टूर्नामेंट को कितनी शिद्दत से जीतने में लगे हैं। मुझे पता है आप एक बार नहीं कई बार यहां चैंपियन बनेंगे। हर टूर्नामेंट में आपके साथ कोर्ट शेयर करना और इतिहास रचना एक प्रिविलेज है। आप बच्चों की प्रेरणा हैं। और मेरे भी प्रेरणा रहे हैं। मुझे ऐसे प्रेरित करने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।'