coco gauff french open

Picture Credit: X

फ्रेंच ओपन महिला सिंगल्स का फाइनल मुकाबला 7 जून को फिलिप चैटरियर कोर्ट पर दुनिया की नंबर-1 महिला टेनिस खिलाड़ी आर्यना सबालेंका और नंबर-2 कोको गॉफ के बीच खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। जिसमें कोको ने सबलेंका को तीन सेट तक चले इस मुकाबले में 6-7 (7-5), 6-2, 6-4 से हराकर अपने नाम किया। इस जीत के साथ कोको गॉफ ने अपने करियर का पहला फ्रेंच ओपन जीता। साथ ही करियर का दूसरा गैंडस्लैम टाइटल अपने नाम किया। 

कोको गॉफ ने सबालेंका को हराकर जीता करियर का पहला फ्रेंच ओपन  

21 वर्षीय अमेरिकी टेनिस खिलाड़ी कोको गॉफ ने 2022 के बाद अपने करियर में फ्रेंच ओपन में जगह बनाई है। पहले बार में उन्हें इगा स्वियातेक के हाथों करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि उस हार से सीख लेते हुए कोको गॉफ ने 7 जून को खेले गए फ्रेंच ओपन फाइनल में दुनिया की एक नंबर-1 महिला खिलाड़ी आर्यना सबालेंका को हराकर इतिहास रच दिया है। 

2 घंटें 38 मीनट तक चले इस मुकाबले के पहले सेट में कोको को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। हालांकि टाई ब्रेकर में जाने के बाद उस मुकाबले को आर्यना ने 7-6 से अपने नाम किया। इसके बाद कोको ने वापसी करते हुए अगले दो मुकाबलों में लगातार बढ़िया प्रदर्शन करते हुए दूसरे सेट में 6-2 से जीतने के साथ मुकाबला 1-1 की बराबरी पर पहुंचा दिया। 

हालांकि इसके बाद आर्यना ने वापसी की कोशिश की लेकिन कोको ने उनको करारी शिकस्त देते हुए 6-4 से सेट अपने नाम किया। इस जीत के बाद कोको खुशी के मारे कोर्ट पर ही जश्न मनाती नजर आई। गौरतलब है कि इससे पहले कोको ने 2023 में महज 18 साल की उम्र में यूएस ओपन अपने नाम किया था।