virat kohli batting reaction

Credits: X

मेजबान भारत और न्यूजीलैंड के बीच पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सीरीज का दूसरा टेस्ट मुकाबला खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में मेहमान टीम को 259 पर समेटने के बाद लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक बार फिर बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए। 1 रन बनाकर कीवी स्पिनर का शिकार हुए। 

फुल टॉस गेंद पर बोल्ड होकर पवेलियन लौटे विराट कोहली

दरअसल न्यूजीलैंड के पहली पारी में बनाए 259 रनों के जवाब में बल्लेबाजी करने उतरी मेजबान भारत की शुरुआत बेहद निराशाजनक रही। पहले दिन के आखिरी में 16 रनों पर 1 विकेट गंवाने के बाद दूसरे दिन की शुरुआत भी मेजबान  भारत  लिए बेहद निराशाजनक रही। शुभमन गिल के 30 रन बनाकर पवेलियन लौटने के बाद कोहली नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे।

पहले मैच में कोहली के 70 रन बनाने के बाद दूसरे मैच में भी उनके इसी तरह की पारी खेलने की उम्मीद थी।हालांकि भारतीय फैंस को बड़ी निराशा का सामना करना पड़ा।  विराट कोहली 9 गेंदों पर 1 रन बनाकर फुल टॉस गेंद पर बोल्ड हो गए। जिसपर फैंस की चौंकाने वाली प्रतिक्रिया सामने आई है। फैंस विराट कोहली को इस निराशाजनक प्रदर्शन के लिए लताड़ते नजर आ रहे हैं। 

156 रनों पर सिमटी मेजबान भारत 

न्यूजीलैंड के 259 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की पूरी टीम महज 156 रनों पर सिमट गई। भारत की ओर से रवींद्र जडेजा 38 रन बनाकर भारत की ओर से टॉप स्कोरर रहे। वहीं यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल 30-30 रन बनाकर भारत के दूसरे संयुक्त टॉप स्कोरर रहे। भारत महज 45.3 ओवर में 156 रनों पर सिमट गई।

जिसके चलते भारत कीवी टीम से 103 रन पीछे है।  वहीं न्यूजीलैंड टीम की ओर से मिचेल सेंटनर ने 19.3 ओवरों में 53 रन देकर 7 विकेट चटकाए। वहीं उनके अलावा  ग्लेन फिलिप्स के हाथ दो सफलताएं लगी। गौरतलब है कि भारत को बेंगलुरु टेस्ट में 8 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। 

फैंस के रिएक्शन -