
Picture Credit: X
IPL 2022 में खिताब जितने वाली और IPL 2023 में चेन्नई के हाथों हार के बाद उपविजेता रही गुजरात टाइट्ंस को जल्द नया मालिक मिल सकता है। दरअसल मौजूदा समय में मालिकाना हक वाली सीवीसी कैपिटल्स अपनी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी कर रही हैं। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार भारत के प्रमुख कारोबारियों में से एक गौतम अडानी ग्रुप सीवीसी की हिस्सेदारी खरीदने की तैयारी कर चुका है।
गुजरात टाइट्ंस को जल्द मिलेगा नया मालिक
दरअसल देश के मशहूर कारोबारी समुहों में से एक अडानी ग्रुप और टोरेंट ग्रुप आईपीएल में एंट्री की सोच रहे हैं। हाल ही में सामने आई इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार सीवीसी कैपिटल गुजरात टाइट्स में से पूरी हिस्सेदारी बेचने को तैयार नहीं हैं। सीवीसी गुजरात में अभी भी अपनी कुछ फीसदी हिस्सेदारी बरकरार रखना चाहती हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, गुजरात टाइटन्स बिक्री के लिए तैयार हो सकता है क्योंकि फ्रेंचाइजी की कीमत 1 अरब डॉलर से 1.5 अरब डॉलर के बीच है। इकोनॉमिक टाइम्स के एक सूत्र ने यह भी कहा कि अडानी समूह और टोरेंट समूह फ्रेंचाइजी लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं।
अडानी और टोरेंट समूह जीटी खरीदने की दौड़ में सबसे आगे
"2021 में आईपीएल की अहमदाबाद फ्रेंचाइजी की मालिकाना हक हासिल करने से चुकने के बाद अडानी और टोरेंट दोनों गुजरात टाइटन्स में बहुमत हिस्सेदारी खरीदने के लिए जबरदस्त रूप से एक-दूसरे को प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। एक अधिकारी ने इकोनॉमिक टाइम्स को बताया कि सीवीसी के लिए, यह फ्रेंचाइजी में अपनी हिस्सेदारी का दाम बढ़ाने का शानदार अवसर है।
मौजूदा मालिक की बात करें तो सीवीसी कैपिटल्स ने 2021 में 5,625 करोड़ रुपये में फ्रेंचाइजी खरीदी। आईपीएल 2022 और आईपीएल 2023 में भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या की अगुवाई वाली फ्रेंचाइजी क्रमशः विजेता और उपविजेता रही। हालांकि हार्दिक पांड्या के मुंबई में जाने के बाद गुजरात ने युवा सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को टीम का कप्तान बनाया। जिनकी कप्तानी में गुजरात आईपीएल 2024 में आठवें पायदान पर रही।