
Credit: BCCI
22 अप्रैल की दोपहर जम्मू कश्मीर के पहलगाव में हुए आतंकी हमले की दुनियाभर में निंदा की जा रही है। इस बीच भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने भी पहलगाम आतंकी हमले की कड़ी निंदा करते हुए सर्जिकल स्ट्राइक करने की चेतावनी दी। इसके बाद'आईएसआईएस कश्मीर' की ओर से उन्हें जान से मारने की धमकी दी है। जानलेवा धमकी के बाद गौतम गंभीर ने दिल्ली के राजेंद्र नगर पुलिस थाने में औपचारिक रुप से केस दर्ज कराते हुए पुलिस से तत्काल एक्शन लेने की मांग की है।
गौतम गंभीर को ISIS कश्मीर ने दी जानलेवा धमकी
कश्मीर में 26 लोगों की जान लेने वाले क्रूर आतंकवादी हमले के बाद, गंभीर ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर मृतकों को ऋद्धांजली देते हुए। सरकार से अपराधियों के खिलाफ ठोस एक्शन की मांग की है। उन्होंन एक्स पर लिखा " मृतकों के परिवारों के लिए प्रार्थना। इसके जिम्मेदार लोगों को इसकी कीमत चुकानी ही पड़ेगी। भारत स्ट्राइक करेगा।"
इसके बाद 43 वर्षीय गंभीर को मेल के माध्यम से धमकियां मिलीं, जिसमें तीन शब्द "आई किल यू" लिखा हुआ है। इसके बाद भाजपा के पूर्व सांसद और भारतीय क्रिकेट टीम के मौजूदा मुख्य कोच गौतम गंभीर ने दिल्ली पुलिस से संपर्क किया एक औपचारिक शिकायत दर्ज की और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए उपाय मांगे। गौरतलब है कि इससे पहले 2021 में, भाजपा सांसद के रूप में गंभीर को सोशल मीडिया पर एक धमकी भरा मेल मिला था।
गौतम गंभीर आईपीएल के बाद आगामी टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड के लिए रवाना होंगें
गौतम गंभीर इन दिनों सुर्खियों से दूर छूट्टियों का मजा लेकर हाल ही में लौटे हैं। जहां एक ओर टीम इंडिया के खिलाड़ी आईपीएल 2025 में व्यस्त हैं। हालांकि इसके बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड में 20 जून से यॉर्कशायर में शुरू होने वाली आगामी पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला के लिए रवाना होना है।