
Picture Credit: X
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई में हुए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत की जीत से ज्यादा मैच के बाद हुई नो-हैंड शेक घटना ने सुर्खियां बटोरी। तमाम सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है। इस बीच पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी इस पर अपना बात रखी है। जिसकी वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
नो-हैंड शेक घटना पर क्या बोल गए शोएब अख्तर
शोएब अख्तर ने पीटीवी पर बात करते हुए भारतीय टीम को निशाना बनाया। पूरी घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने कहा कि "इसे राजनीतिक मुद्दा मत बनाइए। यह सिर्फ एक क्रिकेट मैच था। हम यहां आपकी बात कर रहे हैं ना। बड़ा दिल दिखाओं। हाथ मिलाना खेल भावना का हिस्सा है।
ग्रेस दिखाइए। घर में झगड़े तो होते रहते हैं, माहौल गरम रहता है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि आप हाथ ही न मिलाएं। इस मामले को इतना आगे बढ़ाने की जरूरत नहीं थी। मैं होता को हाथ मिला लेता। मुझे अपने दूश्मनों से हाथ मिलाने पर कोई दिक्कत नहीं है।"
यहां जानिए पूरा मामला
इस मामले की शुरुआत टॉस के दौरान ही हो गई थी। जब पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा के टॉस जीतने पर दोनों कप्तानों ने हाथ नहीं मिलाया। ऐसे में मैच खत्म होने के बाद भी ऐसा ही कुछ देखने को मिला। भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने विनिंग शॉट लगाने के बाद क्रीज पर मौजूद शिवम दुबे के साथ ड्रेसिंग रूप की ओर निकल पड़े।
उन्होंने मैदान में मौजूद किसी भी पाकिस्तानी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। साथ ही टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी भी पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने के लिए मैदान में नहीं आई। इस को लेकर सोशल मीडिया पर मामला गर्म है। साथ ही भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मैच जीतने के बाद इस शानदार जीत को पहलगाम हमलों के पीड़ितों को समर्पित करते हुए भारतीय सैनाओं का आभार जताया।