
भारत और पाकिस्तान के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के बाद भारतीय हेड कोच ने ब्रॉडकास्टर्स सोनी नेटरवर्क पर बात करते हुए पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज इरफान पठान पर निशाना साधा और उन्हें इमानदार बने रहने की सलाह दी। उनके इस बयान की वीडियो क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है।
भारत की जीत के बाद गौतम गंभीर ने इरफान पठान पर साधा निशाना
इस साल की शुरुआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की टेस्ट सीरीज में हार के बाद कई भारतीय दिग्गजों में जिसमें इरफान पठान भी शामिल है। गौतम गंभीर के कई फैसलों को लेकर सवाल उठाए थे। इस बीच हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद गोतम गंभीर ने इरफान पठान को निशाना बनाते हुए ईमानदारी का ज्ञान दिया।
उन्होंने इरफान पठान से ईमानदार बने रहने के लिए कहा। गंभीर ने कहा कि "किसी भी फिल्ड में ईमानदारी बहुत जरूरी है। ड्रेसिंग रूम में लोग ईमानदार लोग हो तो काम आसान हो जाता है। ईमानदारी केवल ड्रेसिंग रूम में ही नहीं, अगर भारतीय क्रिकेट को आगे ले जाना है तो हर जगह चाहिए, चाहे फिर कमेंट्री बॉक्स हो या स्टूडियो हो।"
इस बात को ओर आगे बढ़ाते हुए गौतम गंभीर ने कहा कि " आप सिर्फ ऑरेंज से ही ऑरेंज की तुलना कर सकते हैं। एप्पल और ऑरेंज की तुलना नहीं कर सकते।" बता दें कि गंभीर का मानना है कि कमेंट्री में बात करना काफी आसान है लेकिन सभी को यह समझना होगा कि टीम अभी बदलाव के दौर से गुजर रही है। इस बदलाव के दौर में हमें खिलाड़ियों को बैक करना होगा। टीम मैनेजमेंट यह काम बखूबी कर रही है।
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन के बाद कई लोगों ने गौतम गंभीर के फैसलों पर सवाल उठाए थे।