
Picture Credit: X
भारत और पाकिस्तान के बीच 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज की। इस हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत की ओर से कुलदीप यादव ने घातक गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए। वहीं अक्षर पटेल और बुमराह के हिस्से में 2-2 विकेट आए। इस मुकाबले के बाद भारतीय टीम ने पाकिस्तान टीम से हाथ नहीं मिलाया। वहीं इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान ने पोस्ट मैच सेरेमनी में नजर नहीं आए। जिसको लेकर पाकिस्तानी हेड कोच माइक हैसन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बड़ा खुलासा किया है।
सलमान अली आगा के पोस्ट मैच सेरेमनी में नहीं आने को लेकर माइक हैसन का बड़ा खुलासा
भारत ने एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को सात विकेट से करारी शिकस्त दी थी। पहले भारत की ओर से कुलदीप यादव ने गेंदबाजी में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट चटकाकर लगातार दूसरी पार मैन ऑफ द मैच बने। वहीं लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बल्ले से ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा के धमाकेदार कैमियो के चलते महज 16वें ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। उन्होंने पावरप्ले में सिर्फ 13 गेंदों पर 31 रन बनाए। उनके बाद सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा ने अपनी योग्यता के अनुसार खेला और भारत ने अंत में एक आरामदायक जीत हासिल की।
इस बीच, जीत के बाद भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी टीम से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। क्रीज पर मौजूद बल्लेबाज सूर्यकुमार और शिवम दुबे सीधे ड्रेसिंग रूम में वापस गए और केवल अन्य भारतीय खिलाड़ियों से हाथ मिलाया। इसके विरोध में, सलमान आगा मैच के बाद सेरेमनी में शामिल नहीं हुए और प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद मुख्य कोच माइक हेसन ने इसके पीछे का कारण बताया।
उन्होंने कहा, "हम खेल के अंत में हाथ मिलाने के लिए तैयार थे। हम निराश हैं कि हमारे विपक्ष ने ऐसा नहीं किया। हम हाथ मिलाने के लिए वहाँ गए थे, लेकिन वे पहले ही कपड़े बदलने के कमरे में जा चुके थे। मैच को समाप्त करने के लिए यह एक निराशाजनक तरीका था। जिस तरह से हम खेले उससे हम निराश थे लेकिन हम हाथ मिलाने के लिए तैयार थे।"
उन्होंने आगे कहा "मुझे लगता है कि यह सिर्फ इस तथ्य के लिए था कि हम स्पष्ट रूप से मैच के अंत में बातचीत करने और हाथ मिलाने आए थे और ऐसा नहीं हुआ।" गौरतलब है कि भारत और पाकिस्तान टीम का सुपर-4 में एक बार ओर मुकाबला होने वाला है।