fan shouts at ms dhoni to play ipl 2026 for csk gets hilarious response from him

Credit: X

तकरीबन पांच बरस पहले इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह चुके पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी अभी भी आईपीएल में मैच खेलते नजर आते हैं। हालांकि 44 वर्षीय धोनी के हालिया बयान ने उनके फैंस की चिंता बढ़ा दी है। अगले आईपीएल से पहले धोनी ने हाल ही में अपने घुटने की चोट को लेकर बड़ा बयान दिया है। जिसके बाद से उनके आईपीएल भविष्य को लेकर अटकले तेज हो गई है। 

आईपीएल भविष्य पर एमएस धोनी का बड़ा बयान 

2011 वर्ल्ड कप विजेता कप्तान एमएस धोनी हाल ही में एक कार्यक्रम के दौरान उपस्थित हुए और वहां उन्होंने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात की और कहा कि उनके पास अभी भी यह तय करने के लिए बहुत समय है कि वह आईपीएल 2026 संस्करण खेलेंगे या नहीं।

धोनी ने होस्ट से बातचीत करते हुए कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं खेलूँगा या नहीं। मेरे पास फैसला लेने के लिए अभी समय है। मेरे पास दिसंबर तक का समय है, इसलिए मैं कुछ महीने और लूँगा, और फिर आखिरकार मैं अपना फैसला ले पाऊँगा।" तभी एक फैन चिल्लाते हुए बोला, "आपको खेलना होगा, सर।" तब धोनी ने अपने मजाकिया अंदाज में जवाब देते हुए कहा, "अरे, घुटनों में जो दर्द होता है उसका ख्याल कौन रखेगा?"

ये भी पढ़े: रोहित और विराट के वनडे फॉर्मेट से संन्यास को लेकर सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान

यहां देखिए वायरल वीडियो: 

बता दें कि आईपीएल 2023 के फाइनल के ठीक बाद, जिसे सीएसके ने गुजरात टाइटन्स को हराकर जीता था, धोनी ने मुंबई में घुटने की सर्जरी करवाई। पूरे सीज़न के दौरान, विकेटकीपर-बल्लेबाज़ घुटने की चोट से जूझते रहे। उन्होंने सुनिश्चित किया कि आईपीएल 2024 संस्करण की शुरुआत से पहले लंबे रिहैब समय के लिए सर्जरी से पहले सीज़न खत्म हो जाए।

आईपीएल के पिछले दो संस्करणों में धोनी निचले क्रम में बल्लेबाज़ी कर रहे हैं, और इसका मुख्य कारण विकेटों के बीच उनकी घटती गति रही है। इसका कारण उनके घुटने की सर्जरी को बताया जा रहा है।