navjot singh sidhu clashes with ambati rayudu during pbks vs csk match in ipl 2025

Courtesy: BCCI/IPL/Star Sports

मुल्लांपुर में आईपीएल 2025 का 22वां मुकाबला मेजबान पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच देखने को मिला। इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या के ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर 219 रनों का विशाल स्कोर बोर्ड पर लगाया। जिसके जवाब  में चेन्नई सुपर किंग्स निर्धारित ओवरों में महज 201 रन ही बना सकी। इस हार के साथ चेन्नई को लगातार चौथी बार हार का सामना करना पड़ा। वहीं इस मैच के दौरान कमेंट्री बॉक्स में अंबाती रायडू और नवजोत सिंह सिद्धू के बीच जुबानी जंग देखने को मिली। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

कमेंट्री के दौरान नवजोत सिंह सिद्धू ने अंबाती रायडू  पर कसां तंज 

दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मुकाबले के दौरान हिंदी कमेंट्री बॉक्स में मौजूद अंबाती रायडू ने वहीं मौजूद भारत के पूर्व दिग्गज सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर नवजूत सिंह सिद्धू पर टीम बदलने का आरोप लगाते हुए कहा कि वो अपनी पसंदीदा टीम ऐसे बदलते हैं जैसे गिरगिट रंग बदलता है। इस दौरान सिद्धू ने अंबाती रायडू पर तंज करते हुए कहा कि " देखों गिरगिट अगर किसी का आराध्य देव है तो वो तुम्हारा है। यह सारी दुनिया जान चुकी है।" 

सोशल मीडिया पर माना जा रहा है कि सिद्धू ने रायडू के आराध्य देव का जिक्र करते हुए धोनी पर निशाना साधा है। वायरल वीडियो में भी जब सिद्धू रायडू को तंज कसते हैं उस फुटेज में धोनी को दिखाया जा रहा है। और बता दें कि अंबाती रायडू धोनी की कप्तानी में CSK की ओर से खेल चुकें हैं। साथ ही रायडू को आए दिन कमेंट्री के दौरान धोनी को लेकर की जाने वाली अजीबो गरीब बातों के लिए सोशल मीडिया पर फैंस के हाथों जमकर आलोचनाओं का सामना करना पड़ता है। 

मैच की बात करें तो इस हार के साथ चिन्नई सुपर किंग्स इस सीजन कुल पांच में से चार मुकाबले हार चुकी है।