catch of the season from glenn maxwell in bbl

बिग बैश लीग का 19वां मुकाबला मेलबर्न स्टार्स और ब्रिस्बेन हीट के बीच ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में मेलबर्न स्टार्स ने पहले टॉस जीतकर ब्रिस्बेन ही को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। वहीं मैच में ऑस्ट्रेलियन स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने बाउंड्री लाइन पर अद्भुत कैच पकड़कर सभी को हैरान कर दिया है। मैक्सवेल के इस कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

मैक्सवेल ने बाउंड्री लाइप पर उछलकर पड़ा अद्भुत कैच 

गाबा में खेले जा रहे इस मुकाबले में ब्रिस्बेन हीट ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बोर्ड पर लगाए। ब्रिस्बेन की शुरुआत निराशाजनक रही। टीम ने अपने पहले पांच विकेट महज 68 रनों के स्कोर पर गंवा दिए। हालांकि मैक्स ब्रायंट ने 48 गेंदों पर 77 रनों की नाबाद पारी खेलकर ब्रिस्बेन को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया। ब्रायंट ने अपनी 77 रनों की पारी में 4 चौके और 6 छक्के जड़े। 

हालांकि मैच के 17वें ओवर की पहली गेंद पर मैक्सवेल ने शानदार कैच लपककर सभी को हैरान कर दिया। दरअसल मेलबर्न की ओर से 17वां ओर लेकर आए डैन लॉरेंस ने पहली ही गेंद फुल लैंथ पर डाली। स्लॉट में आई इस गेंद को ब्रिस्बने के बल्लेबाज विल प्रेस्टविज ने बड़ा शॉट लगाने की कोशिश की। हालांकि इस दौरान बाउंड्री पर मौजूद ग्लेन मैक्सवेल ने उड़ते हुए छलांग लगाते हुए गेंद को वापस उछालकर शानदार कैच लपका। 

इस अद्भुत कैच का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। विल प्रेस्टविज ने 10 गेंदों में 4 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट गए। जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेलबर्न ने 13.4 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान पर 103 रन बना लिए हैं। डैन लॉरेंस 26 गेंदों पर 32 रन  बना लिए हैं। वहीं मार्कस स्टोइनिस 38 गेंदों में 51 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।