
Courtesy: BCCI/IPL/GT
आईपीएल 2025 का 26वां मुकाबला लखनऊ सुपर जांयट्स और गुजरात टाइटंस के बीच लखनऊ के इकाना स्टेडियम में 12 अप्रैल यानी आज दोपहर साढे़ तीन बजे से खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले गुजरात टाइटंस को बड़ा झटका लगा है। टीम के कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते आईपीएल से बाहर हो गए है। यह चोट उनको सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले के दौरान लगी थी।
ग्लेन फिलिप्स ग्रोइन इंजरी के चलते आईपीएल 2025 से बाहर
गुजरात टाइटंस के कीवी ऑलराउंडर ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मुकाबले में ग्रोइन में चोट लगी थी। जिसके चलते फिलिप्स बाकि आईपीएल 2025 से बाहर हो गए हैं। इस स्टार खिलाड़ी को आईपीएल 2025 मेगा ्ऑक्शन में गुजरात टाइटंस ने 2 करोड़ के प्रेस प्राइज में खरीदा था।
इस बार में गुजरात टाइटन्स ने एक बयान जारी कर कहा, "ग्लेन फिलिप्स 6 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ मैच के दौरान लगी ग्रोइन इंजरी के बाद न्यूजीलैंड लौट गए हैं। गुजरात टाइटन्स ग्लेन के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता है।"
फिलिप्स टाइटन्स से बाहर होने वाले दूसरे विदेशी खिलाड़ी हैं। इससे पहले कगिसो रबाडा एक पर्सनल कारणों के चलते साउथ अफ्रीका लौट आए, और अभी तक इस बारे में कोई अपडेट नहीं है कि वह टीम में कब शामिल होंगे। गुजरात टाइटंस अब तक खेले गए पांच मुकबालों में से चार मैच जीतकर 8 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर काबिज है। गुजरात का छठा मुकाबला आज यानी 12 अप्रैल को लखनऊ के खिलाफ खेला जाएगा। अभी तक गुजरात जायंट्स ने ग्लेन फिलिप्स के आधिकारिक रिप्लेसमेंट का ऐलान नहीं किया है। बता दें कि ग्लेन फिलिप्स ने हाल ही में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में अपनी बेहतरीन फील्डिंग से कई हैरतअंगैज कैच पकड़कर सभी को चौंका दिया था।