पुणे टेस्ट में कीवी स्पिन गेंदबाजों के सामने भारतीय बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के बाद न्यूजीलैंड के पूर्व क्रिकेटर साइमन डूल ने भारतीय बल्लेबाजों जमकर आलोचना करते हुए चौंकाने वाला बयान दिया है। साथ ही भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन के बेहतरीन बल्लेबाज कहने वालों को निशाना बनाया है।
साइमन डूल ने की भारतीय बल्लेबाजों की जमकर आलोचना
दरअसल 16 रनों पर 1 विकेट से आगे खेलने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत दूसरे दिन बेहद निराशाजनक रही। गिल-यशस्वी के बीच 50 रनों की साझेदारी के बाद भारतीय बल्लेबाज मिलेच सैंटनर के सामने संघर्ष करते नजर आए। और महज 156 रनों पर सिमेट गए। इस दौरान जडेजा 38 रन बनाकर टॉप स्कोरर रहे। ऐसे में भारतीय बल्लेबाजों को स्पिन गेंदबाजों के सामने इस तरह संघर्ष करते देख पूर्व कीवी दिग्गज साइमन डूल ने बड़ा बयान दिया।
लंच ब्रेक के दौरान जियोसिनेमा से बातचीत में डूल ने कहा, "मुझे लगता है कि दुनिया भर में यह गलत धारणा बन गई है कि मॉडर्न भारतीय खिलाड़ी किसी और की तुलना में स्पिन खेलने में बेहतर हैं। ऐसा नहीं है। वे दुनिया भर के बाकी खिलाड़ियों की तरह ही हैं।"
उन्होंने आगे कहा, "गांगुली, गंभीर, लक्ष्मण और द्रविड़ के दिन अब चले गए हैं। सचिन स्पिन के खिलाफ़ बहुत अच्छे थे, और उनसे पहले का दौर भी बहुत अच्छा था। सचिन, गांगुली और अन्य महान बल्लेबाजों के युग के दौरान, भारतीय बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजी के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी होने के लिए प्रसिद्ध थे, लेकिन मॉडर्न समय में स्पिन गेंदबाजों को खेलने की उनकी क्षमता में भारी गिरावट देखी गई है। "
डूल का मानना है कि कोई भी बेहतरीन स्पिन गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों के खिलाफ सफल हो सकता है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि जब इंडियन प्रीमियर लीग में स्पिन के अनुकूल पिचें होती हैं तो खिलाड़ी खुश नहीं होते हैं। उन्होंने आगे कहा, "मुझे लगता है कि अच्छे स्पिनर भारत को टर्निंग ट्रैक पर आउट करने में उतने ही अच्छे हैं, जितने कि भारतीय स्पिनर अच्छे बल्लेबाजों के खिलाफ़। और जैसे ही वे आईपीएल में टर्निंग ट्रैक देखते हैं, वे शिकायत करते हैं।"