
आईपीएल 2025 का पांचवां मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शुभमन गिल की अगुवाई वाली गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेला जा रहा है। खेले जा रहे इस मुकाबले में गिल ने टॉस जीतकर श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली पंजाब किंग्स को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। ऐसे में बल्लेबाजी करने आए पंजाब की सलामी जोड़ी ने टीम को तेज तर्रार शुरुआत दिलाई। इस बीच पंजाब के युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए महज 23 गेंदों 47 रन बनाए। हालांकि राशिद खान ने उन्हें अपना शिकार बनाया।
डेब्यू मैच में प्रियांश आर्या के बल्ले ने उगली आग
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में घेरलू टीम गुजरात टाइट्ंस और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का पहला मुकाबला खेला गया। खेले गए इस मुकाबले में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स को 28 रनों के ऊपर पहला प्रभसिमरन सिंह के रूप में पहला झटका लगने के बावजूद दुसरे छोर पर मौजूद युवा सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्या ने महज 24 गेंदों में 47 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर चलते बने। आर्या की इस पारी में 7 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
दरअसल श्रेयस अय्यर और प्रियांश आर्या के बीच दूसरे विकेट के लिए 51 रनों की शानदार साझेदारी हुई थी। जिसका अंत गुजरात टाइटंस के शानदार स्पिन गेंदबाज राशिद खान ने आर्या का विकेट चटकाकर किया। दरअसल पावरप्ले के बाद अपना पहला ओवर लेकर आए राशिद खान के ओवर की चौथी गेंद ज्यादा स्पिन नहीं हुई जबकि उसमें ज्यादा उछाल नजर आया। जिसको टैप पुल शॉट की मदद से आर्या बाहर भेजने की कोशिश की लेकिन टॉप एज लगकर गेंद वहीं खड़ी हो गई। जिसे साई सुदर्शन ने बिना किसी गलती के कैच लपककर पंजाब कि बड़ा झटका दिया।
मैच की बात करें तो खबर लिखे जाने तक पंजाब किंग्स ने 9 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 96 रन बना लिए हैं। अय्यर 16 गेंदों में 28 रन और उमरजई 7 गेंदों में 8 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद है।