
Picture Credit: BCCI/IPL
इंडियन प्रीमियल लीग के 18वें संस्करण का आगाज 22 मार्च से होने वाला है। सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन स्टेडियम में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा। वहीं IPL 2025 में गुजरात जायंट्स पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है। उससे पहले गुजरात टाइट्ंस ने बड़ा फैसला लेते हुए आईपीएल 2025 से पहले मैथ्यू वेड को असिस्टेंट कोच बनाया है।
गुजरात टाइटंस ने मैथ्यू वेड को आईपीएल 2025 के लिए बनाया असिस्टेंट कोच
गुजरात टाइटंस ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण से पहले रविवार को ऑस्ट्रेलिया के पूर्व विकेटकीपर मैथ्यू वेड को टीम का असिस्टेंट कोच नियुक्त किया है। वेड 2022 में हार्दिक पांड्या की कप्तानी में गुजरात टाइटंस की खिताब जीतने वाली टीम के सदस्य थे और फिर 2024 में, जहां उन्होंने केवल तीन मैच खेले। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद वेड आईपीएल मेगा ऑक्शन का हिस्सा नहीं बने थे। 92 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में, वेड ने विकेटकीपर के रूप में 64 विकेट के अलावा 1202 रन बनाए हैं।
उन्होंने आईपीएल में 15 मैच खेले हैं। जिसमें से 12 मुकाबलों में उन्होंने गुजरात टाइटंस का प्रतिनिधित्व किया है। वेड टाइटंस के कोचिंग स्टाफ में मुख्य कोच आशीष नेहरा, बल्लेबाजी कोच पार्थिव पटेल और सहायक कोच आशीष कपूर और नरेंद्र नेगी के साथ शामिल होंगे। आईपीएल 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होगी, जब गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स सीजन के पहले मैच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से भिड़ेगी।
गुजरात टाइटंस ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर इसका ऐलान करते हुए लिखा " चैंपियन फाइटर अब हमारे असिस्टेंट कोच है। गुजरात टाइटंस के डगआउट में आपका बेहत स्वागत है मैथ्यू वेड।