hasan ali reflects on king kar lega remark about babar azam

Picture Credit: X

कराची किंग्स के घातक तेज गेंदबाज हसन अली लाहौर के खिलाफ शानदार गेंदबाजी कराकर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। हालांकि हसन अली पिछले कुछ समय से बाबर आजम को लेकर दिए गए अपने बयान 'किंग कर लेगा' के चलते सुर्खियों में रहते हैं। बाबर आजम के फैंस का मानना है कि जब से हसन अली ने बाबर आजम के सपोर्ट में यह कहा है तभी से बाबर आजम की फॉर्म खराब हो गई। ऐसे में पाकिस्तान सुपर लीग छठे मुकाबले के बाद भी इसको लेकर सवाल किया गया। जिस पर हसन अली दिए गए बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

जल्द होगी बाबर आजम की वापसी - हसन अली 

पाकिस्तान सुपर लीग 2025 के छठें मुकाबले में कराची किंग्स के तेज गेंदबाज हसन अली ने लाहौर कलंदर्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी कराते हुए 4 ओवर के अपने स्पेल में 28 रन देकर चार विकेट चटकाए थे। हालांकि बावजूद इसके कराची किंग्स को आखिर में 65 रनों से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए हसन अली से एक पत्रकार ने बाबर आजम की खराब फॉर्म को लेकर उनके पूराने फेमस बयान किंग कर लेगा को लेकर सवाल किया। 

उसका जवाब देते हुए हसन अली ने कहा कि "मैं उम्र के उस पड़ाव पर हूं कि मुझे ट्रोलिंग से ज्यादा फर्क नहीं पड़ता। मैं इन सभी मुश्किल समय से गुजर चुका हूं। हम लोगों ने ही उसे किंग बनाया है। और हम लोग ही उसके पीछे हैं। अगर बाबर आजम को मेरे कहने से की 'किंग नहीं करेगा' कहने से वह रन कर देगा तो मैं कह देता हूं। लेकिन पास्ट में बहुत कुछ हो चुका है। मैं आपको खुलकर बता सकता हूं को इसने किसको क्या बोला। वह पाकिस्तान के प्रोडक्ट है।

आपको लगता हैं कि मैंने वह बयान देकर बड़ी गलती कर दी है तो मैं उसके लिए माफी मांगता हू। लेकिन मेरा आज ही वहीं मानना है कि वह आज भी पाकिस्तान के बेस्ट बल्लेबाज है। हर किसी के करियर में मुश्किल वक्त आता है। लेकिन वह इससे उभर कर जल्द वापसी करेंगे।" गौरतलब है कि डेविड वॉर्नर की अगुवाई वाली कराची किंग्स में हेदर अली उपकप्तान की भूमिका निभा रहे हैं।