भारत और मेजबान ऑस्ट्रेलिया के बीच सिडनी में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पांचवांं और आखिरी मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में मेजबान टीम ने भारत को छह विकेट से हराकर 10 साल के इंतजार के बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी अपने नाम की। भारत की इस हार के बाद पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर टीम इंडिया की तैयारियों से लेकर उनके इस सीरीज के प्रदर्शन पर कई सवाल खड़े किए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
BGT हारने पर भारतीय टीम पर भड़के सुनील गावस्कर
सिडनी टेस्ट में भारतीय टीम को 6 विकेट से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ भारत 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज 1-3 से हार गया। टीम इंडिया की इस हार से निराशा दिग्गज सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की जमकर आलोचना करते हुए कई कड़े सवाल किए। स्टार स्पोर्ट्स पर बात करते हुए पूर्व क्रिकेटर कमेंटेटर गावस्कर ने कहा कि वे शायद ही इस बात की परवाह करते हैं कि पूर्व क्रिकेटरों का क्या कहना है। दरअसल भारत की हार पर स्टार स्पोर्ट्स पर प्रजेंटर जतिन सप्रू ने गावस्कर से सवाल किया कि भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज के लिए कैसे तैयारी करनी चाहिए थी।
इसके जवाब में गावस्कर ने निराशा व्यक्त करते हुए कहा "हमको क्या मालुम है क्रिकेट के बारे में। हमको तो क्रिकेट आती ही नहीं है। हम सिर्फ टेलीविजन के लिए बातें करते रहते हैं। हमारी कौन सुनता है। हम सिर्फ टीवी के लिए बोलते हैं और पैसे कमाते हैं, हमारी बात मत सुनो, हम कुछ भी नहीं हैं। एक कान से सुनो दूसरे से निकाल दो।"
गावस्कर ने आगे कहा "इरफान और हम ऐसे ही बात करते रहते हैं टेलीविजन के लिए। हमारी बात सुनी का कोई मतलब नहीं है। बस जाने के लिए और ऊपर जाने के लिए। अभी भी जो मैंने कहा, ऊपर से जाने दीजिए। इधर से सुनकर उधर से बाहर निकाल दीजिए। "गौरतलब है कि सुनील गावस्कर ने BGT से पहले भारतीय टीम की बल्लेबाजी को लेकर चिंता व्यक्त की थी। और बल्लेबाजों को अच्छी तैयरी के लिए घरेलू रणजी मुकाबले खेलने की सलाह दी थी।