hardik pandya sportstiger

29 जून को खेले गए टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसका इनाम हार्दिक पांड्या को हाल ही में जारी आईसीसी की टी20आई रैकिंग के टॉप ऑलराउंडर के रूप में मिल गया है। हार्दिक पांड्या श्रीलंकन कप्तान  वानिंदु हसरंगा  के साथ नंबर 1 पर मौजूद है। 

टी20 वर्ल्ड कप के फौरन बाद नंबर 1 ऑलराउंडर बने हार्दिक पांड्या

भारतीय टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या आईसीसी की ताजा टी20 रैंकिंग में नंबर 1 ऑलराउंडर बन गए हैं। उन्होंने भारत को टी20 विश्व कप 2024 का फाइनल जीतने में 16 रनों का सफलतापूर्वक बचाव करने के अलावा हेनरिक क्लासेन का विकेट लेकर मैच में भारत की वापसी कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। उन्होंने फाइनल में सिर्फ 20 रन देकर तीन विकेट लिए और इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में 13 गेंदों में महत्वपूर्ण 23 रन बनाए।

ऑलराउंडरों की रैंकिंग में हार्दिक दो स्थान की छलांग लगाकर टॉप पायदान पर पहुंच गए हैं और इस समय वह 222 रेटिंग अंकों के साथ श्रीलंका के टी20 कप्तान वानिंदु हसरंगा के बराबर हैं। हालांकि इनके बाद ऑस्ट्रेलिया के मार्कस स्टोइनिस तीसरे स्थान पर हैं जबकि सिकंदर रजा और शकिब अल हसन टॉप पांच ऑलराउंडरों में शामिल हैं। दिलचस्प बात यह है कि अफगानिस्तान के अनुभवी मोहम्मद नबी, जो टी20 विश्व कप के दौरान टी20 रैंकिंग में टॉप पायदान पर मौजूद थे। इस हालिया जारी रैंकिग में टॉप पांच से बाहर हो गए है। नबी अब 205 रेटिंग अंकों के साथ छठे स्थान पर हैं।

गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन टी20 वर्ल्ड कप में शानदार रहा था। पांड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए भारत को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी। टी20 वर्ल्ड कप की छह पारियों में 48 की औसत और 151.57 के स्ट्राइक रेट से 144 रन बनाए थे। इस दौरान उन्होंने 11 विकेट भी लिए, जो अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह के बाद भारत के लिए तीसरा सबसे अधिक है, जिन्होंने क्रमशः 17 और 15 विकेट लिए।