हाल ही में सयैद मुश्ताक अली ट्रॉफी में गेंद के साथ-साथ अपने बल्ले से भी दम दिखाने वाले भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या बड़ौदा की ओर से विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआत मुकाबले खेलते नजर नहीं आएंगे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों के चलते विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआत मुकाबलों से नाम वापस ले लिया है।
इस वजह के चलते हार्दिक पांड्या नहीं खेलेंगे विजय हजारे ट्रॉफी
भारत के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या आज यानी 21 दिसंबर से शुरु हो चुकी विजय हजारे ट्रॉफी के शुरुआती मुकाबलों में बड़ौदा की ओर से खेलने नजर नहीं आएंगे। हार्दिक पांड्या ने निजी कारणों का हवाला देते हुए शुरुआत मुकाबलों से नाम वापस लिया है। हालांकि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक में पांड्या विजय हजारे ट्रॉफी के नॉकआउट मुकाबलों के लिए उपलब्ध रहेंगे। गौरतलब है कि हार्दिक पांड्या ने आखिरी बार भारतीय टीम के लिए वनडे वर्ल्ड कप में खेलते नजर आए थे। बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले में चोटिल हुए पांड्या उसके बाद से कुछ महीनों के लिए क्रिकेट मैदान से दूर रहे।
हालांकि उसके बाद आईपीएल और श्रीलंका दौरे पर पांड्या की वापसी भारत टी-20 टीम में हो चुकी है। मगर अभी भी पांड्या को भारत की वनडे टीम में वापसी का इंतजार है। ऐसे में आगामी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को देखते हुए भारतीय ऑलराउंडर विजय हजारे ट्रॉफी में अपने तैयारियों को अंतिम रूप देना चाहते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी में आएंगे नजर
चैंपियंस ट्रॉफीमें भारतीय टीम में वापसी करने वाले हार्दिक पांड्या को प्रदर्शन पाकिस्तान के खिलाफ हमेशा से शानदार रहा है। हालांकि सुरक्षा कारणों के चलते भारत के सभी मुकाबले मेजबान पाकिस्तान की जगह न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जाएंगे। हार्दिक पांड्या के इंटरनेशनल करियर की बात करें तो पांड्या ने भारत के लिए 11 टेस्ट मुकाबलों के अलावा 86 वनडे और 109 टी-20 मुकाबले खेल चुके हैं। उनमें मिलाकर इनके नाम 190 विकेट दर्ज है।