पाकिस्तान की मेजबानी में अगले महीने चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों के अपने स्क्वॉड का ऐलान 12 जनवरी तक करना है। हालांकि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की मौजूदा फॉर्म बीसीसीआई के लिए चिंता का सबक बनी हुई है। जारी बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फॉर्म से जूझ रहे रोहित शर्मा को सिडनी टेस्ट से पहले आराम दिया गया है। हालांकि इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने चौंकाने वाला दावा किया है। जिसमें दावा किया गया है कि अगर रोहित शर्मा मेगा टूर्नामेंट नहीं खेलेगें तो हार्दिक पांड्या टीम की अगुवाई करेंगे।
रोहित शर्मा के बाहर होने पर हार्दिक पांड्या करेंगे टीम की अगुवाई
भारतीय टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा फिलहाल बेहद निराशाजनक फॉर्म से जूझ रहे हैं। जारी बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में रोहित के बल्ले से तीन मुकाबलों में 6.20 की औसत से 31 रन आए हैं। जिसके चलते रोहित शर्मा को सिडनी के निर्णायक टेस्ट मुकाबले से पहले आराम दिया गया है। वहीं उनकी जगह शुभमन गिल की टीम में वापसी हुई है। हालांकि रोहित शर्मा की निराशाजनक फॉर्म भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में चिंता का सबब बन सकती है।
इसी को ध्यान में रखते हुए बीसीसीआई ने रोहित शर्मा की जगह चैंपियंस ट्रॉफी के लिए नए कप्तानों की तलाश शुरु कर दी है। माई खेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक "रोहित शर्मा निराशाजनक फॉर्म के चलते स्क्वॉड में जगह बनाने में नाकाम रहे तो हार्दिक पांड्या उनकी जगह टीम की अगुवाई कर सकते हैं।" उन्होंने आगे कहा कि "हार्दिक पांड्या में दबाव में शानदार प्रदर्शन करने की काबिलियत मौजूद है। एक ऑलराउंडर और कप्तान के रूप में उनका अनुभव चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उन्हें रोहित शर्मा के बाद सबसे सटीक विकल्प बनाता है।"
हालांकि पांड्या के अलावा भारतीय स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से लेकर ऋषभ पंत और शुभमन गिल भी इस लिस्ट में मौजूद है। जिन पर बोर्ड विचार कर सकता है। गौरतलब है कि भारत चैंपियंस ट्रॉफी का अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेने वाला है। इसके बाद 23 फरवरी को मेजबान पाकिस्तान और 2 मार्च को न्यूजीलैंड से भारत की भिड़ंत होगी।