
Courtesy: BCCI/X
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का दूसरा मुकाबला चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम मे खेला जा रहा है। इस मुकाबले में भारत के स्टार स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने सीरीज में लगातार दूसरी बार इंग्लिश उपकप्तान हैरी ब्रूक को अपना शिकार बनाया है। इस बीच चक्रवर्ती की शानदार गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद ब्रूक मुस्काराते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर क्लीन बोल्ड होने के बाद मुस्कराए ब्रूक
टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लिश टीम की शुरुआत एक बार फिर निराशाजनक रही। इंग्लिश टीम ने मैच के पहले ही ओवर में सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट का अहम विकेट गंवा दिया। इसके बाद बेन डकेट भी सस्ते में पवेलियन लौट गए। हालांकि दूसरे छोर पर इंग्लिश कप्तान जोस बटलर आक्रामक बल्लेबाजी करते नजर आए। ऐसे में उनका साथ देने मैदान पर आए हैरी ब्रूक भी पारी के चौथे ओवर में वरुण चक्रवर्ती की रॉन्गअन गेंद को हाथ से पढ़ नहीं सके और गेंद की लाइन में खेलने के चलते क्लीन बोल्ड हो गए।
ब्रूक ने अपनी इस छोटी सी पारी में एक छक्के और एक चौके की मदद से 13 रन बनाए। हालांकि वरुण की गेंद पर लगातार दूसरी बार शिकार बनने के बाद हैरी ब्रूक मुस्कराते नजर आए। हालांकि इस दौरान वरुण चक्रवर्ती ने ब्रूक को आंखें दिखाई। इस वाकये का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
भारत को जीत के लिए 166 रनों की जरुरत
टॉस जीतकर गेंदबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद इंग्लिश टीम को 165 रनों के स्कोर पर रोक दिया है। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जोस बटलर 30 गेंदों पर 45 रन बनाकर टॉस स्कोरर रहे। उनके अलावा ब्रेडन कार्स ने 17 गेंदों पर 31 रनों की पारी खेलकर इंग्लैंड को 165 रनों तक पहुंचाने में अहम योगदान दिया।