stephen fleming make revelation about ms dhoni s batting order

गुवाहाटी के बारासपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के 11वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हराकर इस संस्करण की पहली जीत दर्ज की। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स को तीन में से लगातार दूसरे मैच में हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में एमएस धोनी के सातावें नंबर बल्लेबाजी करने उतरे बावजूद इसके उनको बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर बड़ा खुलासा किया। 

धोनी के बैटिंग ऑर्डर को लेकर स्टीफन फ्लेमिंग ने किया बड़ा खुलासा

दरअसल पिछले हप्ते RCB के खिलाफ धोनी ने नौंवें नंबर पर बल्लेबाजी की थी। उस मुकाबले में धोनी ने 16 गेंदों में 30 रनों की पारी खेली। लेकिन बावजूद इसके उनके बैटिंग ऑर्डर को लेकर जमकर आलोचना हुई। ऐसे में राजस्थान के खिलाफ एक और हार के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने खुलासा किया कि महेंद्र सिंह धोनी लगातार दस ओवर बल्लेबाजी नहीं कर सकते हैं क्योंकि उनके घुटने में दर्द रहता है और पूर्व कप्तान ने मैच की स्थिति के आधार पर अपनी बल्लेबाजी की स्थिति तय की।

रविवार को राजस्थान के खिलाफ भी धोनी 7वें नंबर बल्लेबाजी करने आए और तब टीम को 25 गेंदों में 54 रनों की जरूरत थी। वह 11 गेंदों में सिर्फ 16 रन ही बना सके। हालांकि रॉयल्स के गेंदबाजों के असाधारण गेंदबाजी प्रदर्शन के कारण उन्हें छह रनों से करीबी हार का सामना करना पड़ा। मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्टीफन ने कहा "‘यह समय की बात है। धोनी का शरीर, उनके घुटने पहले जैसे नहीं हैं और वे ठीक से चल रहे हैं, लेकिन इसमें अभी भी एक कमी है कि वे पूरे 10 ओवर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते। इसलिए वे उस दिन (मैच के दिन) आकलन करेंगे कि वे हमें क्या दे सकते हैं। अगर खेल संतुलन में है, तो वे थोड़ा पहले जाएंगे, और जब दूसरे मौके आएंगे तो वे दूसरे खिलाड़ियों का समर्थन करेंगे। इसलिए वे इसे संतुलित कर रहे हैं।"

इसके साथ ही फ्लेमिंग ने कहा कि "मैनें पिछले साल भी कहा था कि वह हमारे वेल्यूबल खिलाड़ी है। उनकी लीडरशिप और विकेटकीपिंग की टीम को जरुरत है। लेकिन उनक उन्हें नौ दस ओवर खिलाना मुश्किल है। उन्होंने  वास्तव में ऐसा कभी नहीं किया है।"