virat kohli 149 vs england edgbaston 2018

भारत और मेजबान इंग्लैंड के बीच एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का दूसरा मुकबाल बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान पर खेला जा रहा है। इस मुकाबले की पहली पारी में भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने शतक जड़कर इस मैदान पर शतक लगाने वाले पांचवें खिलाड़ी बने गए हैं। इस आर्टिकल में हम एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ियों पर एक नजर डालेंगे।

एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी 

एजबेस्टन में जारी दूसरे मुकाबले में इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर भारतीय टीम को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया था। ऐसे में बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरी भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही पहले मैच में शतक जड़ने वाले केएल राहुल 2 रन बनाकर क्रिस वोक्स का शिकार हुए। हालांकि उसके बाद यशस्वी जायसवाल ने करुण नायर के साथ मिलकर भारतीय पारी को संभाला। 

हालांकि नायर 31 रन बनाकर ब्रेयडन क्रास की शॉर्ट बॉल पर स्लिप में पकड़े गए। इसके बाद मैदान पर आए कप्तान शुभमन गिल ने लीड्स के बाद एजबेस्टन में भी धमाकेदार पारी खेलते हुए अपने टेस्ट करियर का 7वां सैकड़ा जड़ दिया। इसके साथ गिल एजबेस्टन में शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय खिलाड़ी बन गए। इस लिस्ट में भारतीय दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर समेत विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और ऋषभ पंत शामिल है। 

सचिन तेंदुलकर ने जहां 1996 के इंग्लैंड दौरे में इस मैदान पर 177 गेंदों में 122 रनों की शानदार पारी खेली थी। उनके बाद विराट कोहली ने 2018 में 225 गेंदों का सामना करते हुए 149 रनों का योगदान दिया था। वहीं पंत और जडेजा ने 2022 के इंग्लैंड दौरे में क्रमश: 146 और 104 रनों की पारियां खेली थी। 

एजबेस्टन में शतक जड़ने वाले भारतीय खिलाड़ी 

खिलाड़ी

रन 

साल 

सचिन तेंदुलकर

122 (177)

1996

विराट कोहली

149 (225)

2018

ऋषभ पंत 

146 (111)

2022

रवींद्र जडेजा

104 (194)

2022

शुभमन गिल 

269 (387)

2025