हाल ही में ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में भारतीय बल्लेबाजों ने निराशानजक प्रदर्शन किया। इस पूरी सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे अनुभवी बल्लेबाजों के साथ युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भी काफी संघर्ष करते नजर आए। इस बीच गिल के BGT में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने शुभमन गिल को लेकर चौंकाने वाला बड़ा बयान दिया है।
क्रिस श्रीकांत ने गिल को बताया ओवररेटेड खिलाड़ी
भारतीय टीम को हाल ही में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था। इस दौरे पर भारतीय बल्लेबाजों ने लगातार निराशाजनक प्रदर्शन किया। रोहित शर्मा से लेकर विराट कोहली और शुभमन गिल का बल्ला इस पूरी सीरीज में खामोश रहा।
ऐसे में शुभमन गिल के लगातार फेल होने को लेकर पूर्व भारतीय कप्तान और मुख्य चयनकर्ता क्रिस श्रीकांत ने चौंकाने वाला बयान दिया है। अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए श्रीकांत ने कहा कि " शुभमन गिल बहुत ओवररेटेड प्लेयर है। उनकी जगह टीम मैनेजमेंट को साई सुदर्शन और ऋतुराज गायकवाड़ जैसे खिलाड़ियों को मौका देना चाहिए। मैंने कितनी बार कहा है, लेकिन किसी ने मेरी बात नहीं सुनी।"
उन्होंने आगे कहा "जब गिल को इतना लंबा मौका मिल रहा है तो कुछ लोग सोच सकते हैं कि क्या सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों को भी टेस्ट में लंबा मौका दिया जा सकता था। उनकी टेस्ट की शुरुआत अच्छी नहीं रही, लेकिन उनके पास तकनीक और क्षमता है। हालांकि चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट ने अब उन्हें वाइट बॉल स्पेशलिस्ट के तौर पर टीम में शामिल किया। इसका मतलब है कि अब आपको नई प्रतिभाओं पर ध्यान देना होगा।"
गौरतलब है कि शुभमन गिल ने ऑस्ट्रेलिया में खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पांच पारियों में महज 93 रन ही बना सके। इस दौरान उनके बल्ले से एक भी अर्धशतक नहीं निकला।