बांग्लादेश के खिलाफ भारत की ओर से चेन्नई टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने वाले स्टार ऑलराउंडर आर अश्विन ने मैच की पहली पारी में शतकीय पारी खेलने के बाद दूसरी पारी में छह विकेट लेकर भारत को सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 280 रनों के विशाल अन्तर से जीताने में अहम योगदान दिया। इस बीच पहले टेस्ट के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर मजेदार बातचीत के दौरान आर अश्विन ने जायसवाल को लेकर एक मजेदार बयान दिया। और बताया कि जायसवाल कोई मासूम नहीं है।
आर अश्विन ने खोले यशस्वी जायसवाल के कई राज
दरअसल 27 सितंबर से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले जाने वाले सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले से पहले पहले मैच के हीरो आर अश्विन अपने आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर पहले मैच के बारे में कई मजेदार बातचीत करते नजर आए। इस दौरान अश्विन ने भारत के युवा सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को लेकर चौंकाने वाला बयान दिया।
अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "यशस्वी जायसवाल कोई मासूम लड़का नहीं है। वह देखता रहेगा। मैं आपको बता रहा हूं, वह आलसी व्यक्ति नहीं है। वह एक छोटा लड़का है। वह बहुत काम करेगा। उसे छोड़ दो। हम किसी और दिन उसके बारे में बात करेंगे। "
अश्विन ने आगे कहा "यहां तक कि जायसवाल ने भी पहली पारी में अच्छा खेला। जब हम मुश्किल में थे, तब 50 रन की साझेदारी हुई। यह एक महत्वपूर्ण साझेदारी थी। वह निश्चित रूप से सबसे बेहतर स्लिप फील्डर है। इसमें कोई संदेह नहीं है।" बता दें कि जायसवाल ने तीसरे दिन तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद पर दूसरी स्लिप में शानदार कैच लपककर बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन को आउट किया था।
अश्विन ने कहा कि "विश्वसनीय क्लोज-इन फील्डर के रूप में जायसवाल के की शानदार फील्डिंग के चलते टीम को केएल राहुल के अलावा एक और विकल्प मिल गया है , जो ऐसे जगह नियमित रूप से फील्डिंग कर सकते हैं।"
147 साल के क्रिकेट इतिहास का यह शानदार रिकॉर्ड जायसवाल के नाम
गौरतलब है कि भारत के लिए 12 जुलाई 2023 को वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट डेब्यू करने वाले यशस्वी जायसवाल ने 10 टेस्ट मुकाबलों में 64.35 की बेहतरीन औसत से 1094 रन बनाए है। इसके साथ जायसवाल टेस्ट क्रिकेट के 147 साल के इतिहास में घरेलू मैदान पर अपनी पहली 10 पारियों में 750 से अधिक रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए। इससे पहले यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली के नाम था जिन्होंने 1935 में 747 रन बनाए थे।