pbks captain shreyas iyer reveals what he said to yuzvendra chahal to get the best out of spinner against rcb sportstiger

Courtesy: BCCI/IPL

आईपीएल 2025 का 34वां मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच खेला गया। खेले गए बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में ओवरों की संख्या घटाकर 14-14 ओवर कर दी गई थी। जिसमें बेंगलुरु ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 9 विकेट के नुकसान पर 95 रन बोर्ड पर लगाए। जिसको पंजाब किंग्स ने 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। इस बीच मैच के बाद पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल के तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया। 

श्रेयस अय्यर ने युजवेंद्र चहल को लेकर दिया बड़ा बयान 

कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ घातक गेंदबाजी कराने के बाद युजवेंद्र चहल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ भी अपने शानदार फॉर्म जारी रखी। बेंगलुरु के खिलाफ अपने तीन ओवरों के स्पेल में चहल ने 11 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए। इस बीच चहल की शानदार प्रदर्शन की तारीफ करते हुए बड़ा बयान दिया है। 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को हराने के बाद अय्यर ने चहल की तारीफ करते हुए कहा, "मैंने व्यक्तिगत रूप से उनसे बात की और उनसे कहा कि आप एक मैच विनर खिलाड़ी हैं और आपको हमें अधिक से अधिक विकेट लेने की जरूरत है और आपको बचने की जरूरत नहीं है। उनमें वापसी करने की क्षमता है और वह आईपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं।"

गौरतलब है कि बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में बेंगलुरु ने टिम डेविड के विस्फोटक अर्धशतक के दम पर निर्धारित ओवरों में 9 विकेटों के नुकसान पर 95 रन बोर्ड पर लगाए। पंजाब की ओर से अर्शदीप सिंह से लेकर मार्को यानसन, चहल और हरप्रीत बरार को 2-2 सफलताएं मिली। जिसके जवाब में पंजाब किंग्स ने 5 विकेट के नुकसान पर 12.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया। इस दौरान बेंगलुरु की ओर से जोस हेजलवुड ने 3 और भुवनेश्वर कुमार के हिस्से में 2 विकेट आएं।