
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने हाल ही में एक प्रमोशनल इवेंट पर बात करते हुए कई मजेदार चीजों पर बात की। इस दौरान उनसे पूछा गया कि सफर के दौरान वह किस टीममेट के साथ रूम शेयर करेंगे। उसको लेकर कोहली बिना किसी संकोच के एक मेजदार जवाब दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
किसके साथ रूम शेयर नहीं करना चाहते विराट कोहली
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर किए गए इस वीडियो में विराट कोहली से सवाल किया गया कि वह सफर के दौरान कौनसी टीममेंट के साथ रूम शेयर करना चाहते हो। इसका जवाब देते हुए विराट कोहली हंसते हुए कहा कि "मैं यह नहीं कहूंगा कि वह स्वास्तिक चिकारा हो। क्योंकि वह कभी मुझे अकेला नहीं छोड़ता। इसलिए निश्चित रूप से वह नहीं।"
गौरतलह है कि 20 वर्षीय स्वास्तिक चिकारा ने 2023 में यूपी टी20 लीग में शतकों की हैट्रिक के साथ खूब वाहवाही लूटी थी। उन्होंने घरेलू क्रिकेट में उत्तर प्रदेश के लिए कुछ मैच खेले। हालांकि स्वास्तिक चिकारा अभी तक आईपीएल 2025 में आरसीबी के लिए डेब्यू नहीं किया है। चिकारा अक्सर विराट कोहली के आस-पास मंडराते नजर आते हैं। कोलही के आस पास लगातार नजर आने के चलते सोशल मीडिया पर कई मजेदार मीम्स उनपर बने हैं। बता दें कि चिकार को अक्सर मैदान पर विराट कोहली के लिए पानी ले जाते और मैदान के बाहर उनके साथ मजाकिया और शरारतें करते नजर आते हैं।
जितेश शर्मा को बनाना चाहते हैं विराट कोहली रूममेट
विराट कोहली ने इस वीडियो में कहा कि वह विकेटकीपर जितेश शर्मा को अपना रूममेंट बनाना चाहते हैं। क्योंकि जितेश काफी स्मार्ट और समझदार एवं सुलझे हुए इंसान है। बता दें कि विराट कोहली आईपीएल 2025 में अब तक खेली गई 10 पारियों में 63.28 की औसत से 443 रन बनाए हैं।