mohammed siraj s first ever five wicket hauls in each of the sena countries

Credit: BCCI

भारत ने लंदन के द ओवल क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए सीरीज का पांचवें टेस्ट मुकाबले में मेजबान इंग्लैंड को 6 रनों के करीबी अंतर से हराकर एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म की। भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह का एक बयान सामने आया है। जिसमें योगराज सिंह ने मोहम्मद सिराज की तुलना कपिल देव से करते नजर आ रहे हैं। 

योगराज सिंह ने की मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ

ओवल में खेले गए सीरीज के आखिरी टेस्ट मुकाबले में भारतीय तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने 9 विकेट चटकाकर टीम इंडिया को एक रोमांचक जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 8 विकेट चटाकाकर उनका दूसरे छोर पर बखूबी साथ दिया। उनकी घातक गेंदबाजी के दम पर जीत के लिए 374 रनों का पीछा करने उतरी मेजबान टीम महज 367 रनों पर ढेर हो गई। मैच के आखिरी दिन इंग्लैंड को 35 रनों की दरकार थी और उनके पास 4 विकेट थे। हालांकि भारतीय टीम ने उन्हें 367 रनों पर ढेर कर शानदार जीत दर्ज की। 

इस बीच एएनआई से बात करते हुए योगराज ने भारत के प्रदर्शन पर खुशी जताई, खासकर गिल और सिराज की उनके प्रदर्शन की तारीफ़ की। 67 वर्षीय योगराज ने गिल की "मैच्यूर" कप्तान बताया और उन्हें ऐसा नहीं लगा कि वह पहली बार किसी बड़े विदेशी दौरे पर किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं।

ये भी पढ़े: ओवल टेस्ट के बाद सामने आई विराट कोहली की प्रतिक्रिया, गिल-जडेजा नहीं इस खिलाड़ी को बताया जीत का हीरो

योगराज ने एएनआई से कहा, "जिस तरह से हमारे खिलाड़ी खेले, वह देखना अद्भुत था। मोहम्मद सिराज ने जिस तरह से गेंदबाजी की, उसने मुझे कपिल देव की याद दिला दी। शुभमन गिल की कप्तानी परिपक्व थी । ऐसा बिल्कुल नहीं लगा कि वह पहली बार कप्तान बने हैं।" सीरीज के आखिरी पलों में, सिराज ने गस एटकिंसन का विकेट चटकाकर अपने अंदाज में सेलिब्रेशन भी किया। दूसरी पारी में भी शानदार पाँच विकेट लिए और कुल मिलाकर 190 रन देकर 9 विकेट लिए।

यहां देखिए वायरल वीडियो: