r ashwin backs 31 year old india pacer to emerge as highest wicket taker in anderson tendulkar trophy sportstiger

Courtesy: BCCI

भारत ने ओवल टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 6 रनों से हराकर इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाबी हासिल की। इस रोमांचक मैच की दुनियाभर में जमकर तारीफे हो रही है। इस बीच भारतीय दिग्गज स्पिनर आर अश्विन ने ओवल टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने इस टेस्ट की तुलना एशेज 2005 से की है। 

ओवल टेस्ट को लेकर आर अश्विन का बड़ा बयान 

भारत ने ओवल में खेले गए रोमांचक टेस्ट मुकाबले में 6 रनों से जीत दर्ज करते हुए इतिहास रच दिया है। इस जीत के साथ भारत ने अपने टेस्ट इतिहास की रनों के लिहाज से सबसे छोटे अंतर की जीत दर्ज की। जहां एक तरफ दुनियाभर में टेस्ट फॉर्मेट को लेकर सवाल उठ रहे थे। हालांकि इस मुकाबले में फॉर्मेट को लेकर उठ रहे सभी सवालों का जवाब दे दिया है। इस मुकाबले की दुनियाभर में जमकर तारीफ हो रही है। इस मुकाबले की गिनती पिछले दो दशक के सबसे रोमांचक मैच के रूप में हो रहा है। 

इस बीच पूर्व भारतीय दिग्गज आर अश्विन ने ओवल टेस्ट को लेकर बड़ा बयान दिया है। अश्विन ने अपने यू-ट्यूब चैनल पर कहा, 'बहुत ज्यादा लोग इस सीरीज की तुलना 2005 एशेज से कर रहे हैं, लेकिन मेरा मानना है कि भारत-इंग्लैंड सीरीज एशेज 2005 से थोड़ी बेहतर है। वजह यह थी कि भारत-इंग्लैंड सीरीज में जहां बहुत ज्यादा त्रुटियां रहीं तो साल एशेज 2005 एक परफेक्ट सीरीज थी। इस बात ने पटौदी सीरीज को बेहतर बना दिया। 

ये भी पढ़े: 'वह मुझे कपिल देव की याद...' ओवल टेस्ट में जीत के बाद योगराज सिंह ने की मोहम्मद सिराज की जमकर तारीफ, देखिए वायरल वीडियो

पूर्व स्पिनर ने कहा, 'अगर आप उस टीम की ओर देखोगे, तो तब ग्लेन मैंक्ग्रा, शेन वॉर्न जैसे खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया टीम में थे। साथ ही, माइकल कास्प्रोविच, शॉन टैट थे। वहीं, इंग्लैंड टीम में साइमन जोंस, स्टीव हार्मिसन और एश्ले जाइल्स थे। गेंदबाजी अटैक में बहुत ज्यादा अनुभव था। तब बहुत ज्यादा कड़े मुकाबले वाली क्रिकेट खेली गई थी, जहां आप बहुत ज्यादा गलतियां नहीं ढूंढ सकते'