ravindra jadeja sportstiger

भारतीय टीम ने ओवल टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर इस रोमांचक जीत के बाद मैदान का चक्कर लगाकर जश्न मनाया। इस दौरान फैंस का उत्साह देखने काबिल था। इस विक्ट्री लैप के दौरान भारतीय टीम के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने इंग्लिश फैंस की मजेदार अंदाज में चुटकी लेते नजर आए। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। 

विक्ट्री लैप के दौरान रवींद्र जडेजा ने लिए इंग्लिश फैंस के मजे 

भारत ने 4 अगस्त को ओवल टेस्ट में मेजबान इंग्लैंड के खिलाफ 6 रनों के मामुली अंतर से हारकर रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही टीम इंडिया एंडरसन-तेंदुलकर सीरीज 2-2 से बराबर करने में कामयाब रही। टीम की इस जीत का गवाह बनने के लिए हजारों भारतीय फैंस ने ओवल तक का सफर तय किया था। ऐसे में जीत के बाद फैंस का शुक्रिया करने के लिए टीम इंडिया ने मैदान के चारो ओर चक्कर लगाया। इस विक्ट्री लैप के दौरान इंडियन स्टार ओलराउंडर रवींद्र जडेजा इंग्लिश फैंस की चुटकी लेते नजर आए। 

स्काई क्रिकेट के आधिकारिक एक्स अकाउंट पर डाले गए वीडियो में रवींद्र जडेजा भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद विक्ट्री लैप के दौरान इंग्लिश फैन की ओर तरफ इशारा करते हुए मजाकिया अंदाज में बोले "गोरों का मुंह देख...' उनके इस कमेंट के बाद यह क्लीप सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो गई। 

यहां देखिए वायरल वीडियो:

सीरीज में जडेजा का ऑलराउंडर प्रदर्शन

इस सीरीज में रवींद्र जडेजा का प्रदर्शन काफी शानदार रहा। तेज गेंदबाजों की मददगार पिचों पर कई अहम मौकों पर भारतीय टीम को विकेट दिलाने के साथ साथ जडेजा ने बल्ले के साथ धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए 10 पारियों में 86 की औसत से 516 रन बनाए हैं। साथ ही इस दौरान उनके हिस्से में 7 विकेट भी आए हैं। जडेजा ने मैनचेस्टर टेस्ट में शतकीय पारी खेलकर मुकाबला ड्रॉ कराने में अहम योगदान दिया था।