RJ Mahavash makes a big revelation amid dating rumors with Yuzvendra Chahal

चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल मुकाबले के दौरान भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल के साथ दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में नजर आई आरजे महावेश चहल के साथ अफेयर की खबरों के चलते सुर्खियों में है। हालांकि इस बीच आरजे महावश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। जिसमें वह अपने डेटिंग की अफवाहों को लेकर बड़ा खुलासा करती नजर आ रही है।

अपनी लव लाइफ को लेकर आरजे महावश ने किया बड़ा खुलासा

भारतीय स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल का आधिकारिक तौर पर 20 मार्च को वाइफ धनश्री वर्मा के साथ तलाक हो गया है। मुंबई हाई कोर्ट ने दोनों की याचिका पर फैसला सुनाते हुए तलाक को मंजूरी दे दी। उसके बाद से युजवेंद्र चहल को आरजे महावश के साथ देखा गया। दोनों इससे पहले भी चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान दुबई में मुकाबला देखते नजर आए थे। तब से दोनों की डेटिंग की अफवाहें सोशल मीडिया पर जमकर होने लगी। 

इस बीच आरजे महावश का एक वीडियो सोशल मीडिया पर नजर आ रहा है। द गूड गर्ल शो में नजर आई माहवश ने अपनी लव लाइफ को लेकर बड़ा खुलासा करते हुए कहा कि " मैं बहुत सिंगल हूं, और मुझे आज के समय में शादी का कॉन्सेप्ट समझ में नहीं आता है।" उन्होंने आगे कहा, "मैं ऐसी इंसान हूं जो तभी डेट करती जब मुझे शादी करनी होती। मैं कैजुअल डेट पर नहीं जाती। मैं केवल किसी ऐसे व्यक्ति को डेट करूंगी जिससे मैं शादी करना चाहती हूं। मैं वह व्यक्ति हूं, जैसे फिल्म धूम में, जो अपनी पत्नी और बच्चों को बाइक के पीछे देखता है।" 

इसके अलावा उन्होंने आगे कहा "मेरी सगाई 19 साल की उम्र में हुई थी, और मैंने 21 साल की उम्र में इसे तोड़ दिया था। अलीगढ़ जैसे छोटे शहर में पले-बढ़े, हमारी एकमात्र शर्त यह थी कि हमें एक अच्छा पति ढूंढना होगा और शादी करनी होगी। यही हमारा लक्ष्य हुआ करता था।"