Ravi Shastri

हालही में BCCI ने श्रीलंका दौरे से पहले पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच बनाया है। गंभीर ने पूर्व भारतीय कप्तान और टी20 वर्ल्ड कप चैंपियन राहुल द्रविड़ की जगह ली है। ऐसे में टीम में नए कप्तान से लेकर कोचिंग स्टाफ में कई बदलाव देखने को मिले हैं। ऐसे में पूर्व भारतीय दिग्गग खिलाड़ी और कोच रवि शास्त्री का एक बड़ा बयान सामने आया है। 

गंभीर अपने नए विचारों के साथ आए हैं - रवि शास्त्री 

आईपीएल 2024 में कोलकाता नाइट राइडर्स को बतौर मेंटर चैंपियन बनाने वाले गौतम गंभीर भारत के नए हेड कोच बन चुके हैं। उन्हें पूर्व भारतीय कोच राहुल द्रविड़ की जगह नियुक्त किया गया है। गंभीर के बतौर कोच आने के बाद टी20 फॉर्मेट में कप्तान बदल दिया गया है। हार्दिक पांड्या की बजाय सूर्यकुमार यादव को श्रीलंका दौरे के लिए टी20 टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है। 

साथ ही गंभीर ने कोचिंग स्टाफ में बड़े बदलाव किए हैं। पूर्व भारतीय बल्लेबाजी कोच अभिषेक राठौर की जगह अभिषेक नायर नए सहायक कोच बनाए गए हैं। ऐसे में टीम से लेकर कोचिंग स्टाफ में आए इस बदलाव को लेकर  भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मौजूदा कोच गौतम गंभीर का खुलकर समर्थन किया है, जो पिछले महीने अमेरिका और कैरिबियन में टी20 विश्व कप जीत के बाद राहुल द्रविड़ की जगह लेंगे।

शास्त्री ने आईसीसी रिव्यू में गंभीर के बारे में कहा, "गौतम के बारे में हम जानते हैं कि वह एक सीधा-सादा व्यक्ति है।" "उसके पास भी अपने विचार होंगे। और उसके लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास एक परिपक्व टीम है। उसके पास एक स्थिर टीम है। मुझे लगता है कि भले ही आपको लगे कि आप परिपक्व हैं, लेकिन आपको कुछ नए विचारों से लाभ हो सकता है। इसलिए मुझे लगता है कि यह दिलचस्प समय होगा।"

शास्त्री ने आगे कहा कि "वह समकालीन खिलाड़ी हैं, उन्होंने आईपीएल में बतौर मेंटर बेहतरीन काम किया है। वह ज्यादातर खिलाड़ियों को जानते हैं। खासकर वाइट बॉल फॉर्मेट में, क्योंकि उन्होंने इन खिलाड़ियों को आईपीएल में करीब से देखा हैं।"