
पाकिस्तान की मेजबान में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज 19 फरवरी से होने वाला है। इस मेगा टूर्नामेंट के लिए सभी टीमों ने अपने स्क्वॉड का ऐलान कर दिया है। मेजबान पाकिस्तान ने भी पिछले दिनों अपनी टीम का ऐलान कर दिया था। जिसमें फखर जमान इकलौते ओपनर के तौर पर चुने गए हैं। ऐसे में बाबर आजम बतौर ओपनर एक विकल्प हो सकते हैं। इस बीच पूर्व पाकिस्तानी दिग्गज बासित अली ने बाबर आजम के ओपनिंग बल्लेबाज के तौर पर खेलने को लेकर सनसनीखेज बयान दिया है।
बाबर आजम के बौतर ओपनर शामिल किए जाने पर बासित अली का बयान
पाकिस्तान ने अपने चैंपियंस ट्रॉफी स्क्वॉड में फखर जमान के तौर पर महज एक ओपनर को शामिल किया है। ऐसे में उनका साथ देने के लिए बाबर आजम एक विकल्प हो सकते हैं। पाकिस्तान के इस विकल्प को लेकर पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर बासित अली ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका मानना है कि बाबर आजम अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो कहेंगे की पाकिस्तान के लिए खेला है नहीं करेंगे तो कहेंगे मुझे जबरदस्ती ओपनिंग करके को मजबूर किया है।
दरअसल अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए बासित अली ने कहा है कि "टीम में बाबर का स्थान अप्रभावित रहेगा, चाहे चैंपियंस ट्रॉफी में उनका प्रदर्शन कुछ भी हो। मुझे उम्मीद है कि बाबर अच्छा प्रदर्शन करेगा। अगर वह प्रदर्शन करता है, तो वह कहेगा कि मैं पाकिस्तान के लिए खेला। अगर वह प्रदर्शन नहीं करते हैं, तो वह कहेंगे कि मुझे जबरन ओपन कराया गया था।"
गौरतलब है कि सलामी बल्लेबाज के रूप में बाबर आजम का प्रदर्शन अब तक बढ़िया रहा है। अब तक उन्होंने खेले गए 123 वनडे मैचों में 56.73 की औसत से 5957 रन बनाए हैं, लेकिन वनडे फॉर्मेट में केवल दो बार ओपनिंग की है, जहां उन्होंने 22 के उच्चतम स्कोर के साथ केवल 13 की औसत से रन बनाए हैं। पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीमः फखर जमान, बाबर आजम, कामरान गुलाम, सौद शकील, तैयब ताहिर, फहीम अशरफ, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), खुशदिल शाह, सलमान आगा, उस्मान खान, अबरार अहमद, शाहिन शाह अफरीदी, मोहम्मद हसनैन, हारिस रउफ, नसीम शाह।