gautam gambhir wanted cheteshwar pujara for australia tour but selectors denied

Picture Credit: X

मेलबर्न टेस्ट में भारतीय टीम को मिली करारी शिकस्त के बाद से इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम से जुड़ी कई खबरें सुर्खियां बना रही है। इस बीच एक मीडिया रिपोर्ट ने दावा किया है कि भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के लिए अनुभवी चेतेश्वर पुजारा को टीम में चाहते थे, लेकिन सिलेक्शन कमेटी ने गंभीर के इस सुझाव को खारिज कर दिया। 

गौमत गंभीर BGT के लिए पुजारा को टीम में करना चाहते थे शामिल 

भारतीय बल्लेबाजों के शर्मनाक प्रदर्शन के चलते बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के चौथे टेस्ट मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में 1-2 से पिछड़ गई है। इस बीच मेलबर्न टेस्ट में मिली हार ने इंडियन टीम के ड्रेसिंग रूम में खलबली मचा दी है। भारतीय हेड कोच गौतम गंभीर बल्लेबाजों के प्रदर्शन और रवैये से काफी नाराज नजर आए है। साथ ही उनको नेचूरल खेल खेलने की बजाय सिचुएशन के हिसाब से खेलने की बात कही हैं। 

इस बीच इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट ने दावा किया है कि गंभीर ने बॉर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले चेतेश्वर पुजारा को टीम में शामिल करने की बात कही थी। हालांकि सिलेक्शन कमेटी ने गंभीर के इस सुझाव को ठुकरा दिया। यहां तक की गंभीर ने पर्थ टेस्ट में मिली जीत के बाद भी इस बारे में बात की थी। हालांकि उनकी इस बात को चयनकर्ताओं  ने अनदेखा कर दिया था। गौरतलब है कि पुजारा ने आखिरी बार ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में खेलते नजर आए थे। जहां पुजारा ने 14 और 27 रनों की पारियां खेली थी। हालांकि उसके बाद से वह भारतीय टीम में जगह बनाने में नाकाम रहे। 

बता दें कि पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया में 11 टेस्ट मुकाबलों में 47.28 की औसत से 993 रन बनाए हैं। ऐसे में अगर पुजारा मौजूदा टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया में होते तो शायद कुछ अंतर पैदा होता।