
पाकिस्तान की मेजबानी में आयोजित होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी को कराची में मेजबान पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाले रोमांचक मुकाबले के साथ होने वाला है। 19 दिनों तक चलने वाले इस मेगा टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान समेत वनडे वर्ल्ड कप 2023 की पॉइंट्स टेबल में मौजूद टॉप आठ टीमें खिताब के लिए एक-दूसरे को कड़ी टक्कर देती नजर आएगी।
चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में कुछ टीमों ने एक पारी में शानदार प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीम के सामने जीत के लिए विशाल स्कोर लगाया है। ऐसे में इस साल खेले जाने वाले टूर्नामेंट में कुछ टीमों की नजर सर्वाधिक स्कोर के पूराने स्कोर को तोड़ने पर होगी। इस आर्टिकल में चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास में किसी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक स्कोर पर एक नजर डालेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक स्कोर बनाने वाली टॉप 3 टीमें
3. भारतः 331/7 बनाम साउथ अफ्रीका, 2013
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 की चैंपियन भारत ने 6 जून को कार्डिफ में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक मैच में उस सत्र के दौरान चैंपियंस ट्रॉफी में अपना सर्वोच्च स्कोर बनाया। भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रोहित शर्मा की 65 रन की पारी और शिखर धवन की 114 रन की पारी की बदौलत 50 ओवरों में 331/7 का स्कोर बनाया।